विषय-सूची
27 जून, 2016–3 जुलाई, 2016 का हफ्ता
3 प्यार से आपसी मनमुटाव सुलझाइए
हम असिद्ध हैं, इसलिए कभी-कभी भाई-बहनों के साथ हमारा मनमुटाव हो सकता है। इस लेख में हम बाइबल के ऐसे सिद्धांत सीखेंगे, जिनकी मदद से हम दूसरों के साथ मनमुटाव सुलझा सकते हैं और शांति बनाए रख सकते हैं।
4-10 जुलाई, 2016 का हफ्ता
8 “जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ”
इस लेख में ऐसी बातों पर चर्चा की जाएगी, जो यह साबित करती हैं कि आज धरती पर सिर्फ यहोवा के साक्षी मत्ती 24:14 में दर्ज़ यीशु की भविष्यवाणी पूरी कर रहे हैं। हम यह भी सीखेंगे कि “इंसानों को इकट्ठा करनेवाले” बनने का क्या मतलब है।—मत्ती 4:19.
11-17 जुलाई, 2016 का हफ्ता
13 आप निजी फैसले कैसे लेते हैं?
जब आप कोई फैसला लेते हैं, तब क्या आप वही करते हैं जो आपको सही लगता है? या आप दूसरों से पूछते हैं कि आपको क्या करना चाहिए? इस लेख में समझाया जाएगा कि अगर हम यह गौर करें कि किसी मामले के बारे में परमेश्वर यहोवा क्या सोचता है, तब हम क्यों सबसे बढ़िया फैसले ले पाएँगे।
18-24 जुलाई, 2016 का हफ्ता
18 क्या बाइबल अब भी आपकी ज़िंदगी सँवार रही है?
आपने बपतिस्मा लेने से पहले अपने अंदर शायद बड़े-बड़े बदलाव किए हों। लेकिन क्या अब यहोवा और यीशु की मिसाल पर और नज़दीकी से चलने के लिए छोटे-छोटे बदलाव करना आपको मुश्किल लग रहा है? इस लेख में समझाया जाएगा कि ये बदलाव करना क्यों मुश्किल हो सकता है और इसमें बाइबल कैसे आपकी मदद कर सकती है।
25-31 जुलाई, 2016 का हफ्ता
23 यहोवा के इंतज़ामों से पूरा फायदा पाइए
इस लेख में हम ऐसे खतरे के बारे में चर्चा करेंगे, जिससे हमें बचना चाहिए। और यह भी सीखेंगे कि हम यहोवा के सभी इंतज़ामों से कैसे फायदा पा सकते हैं।
30 आपने पूछा