विषय-सूची
24-30 अक्टूबर, 2016 का हफ्ता
31 अक्टूबर, 2016–6 नवंबर, 2016 का हफ्ता
8 यहोवा से आशीष पाने के लिए संघर्ष करते रहिए
तनाव और चिंताओं से हमारे हाथ ढीले पड़ सकते हैं, यानी हमारी हिम्मत टूट सकती है। इन लेखों में हम सीखेंगे कि यहोवा कैसे अपना शक्तिशाली हाथ बढ़ाकर हमें धीरज रखने की ताकत और हिम्मत देता है। हम यह भी सीखेंगे कि परमेश्वर से आशीष पाने के लिए हममें से हरेक कैसे संघर्ष कर सकता है।
13 आपने पूछा
14 बड़े-बड़े अधिकारियों के सामने खुशखबरी की पैरवी करना
7-13 नवंबर, 2016 का हफ्ता
17 क्या आपके पहनावे से परमेश्वर की महिमा होती है?
पूरी दुनिया में परमेश्वर के सेवक चाहते हैं कि वे पहनावे और बनाव-सिंगार के मामले में बाइबल के सिद्धांत मानें। इसलिए वे ध्यान रखते हैं कि उनके कपड़े साफ-सुथरे, सलीकेदार और ऐसे हों जिनसे इलाके के लोगों को एतराज़ न हो। आप कैसे ध्यान रख सकते हैं कि आपके पहनावे से परमेश्वर का आदर हो?
22 यहोवा के मार्गदर्शन से लोगों को फायदा हो रहा है
14-20 नवंबर, 2016 का हफ्ता
23 नौजवानो, अपना विश्वास मज़बूत कीजिए
21-27 नवंबर, 2016 का हफ्ता
28 माता-पिताओ, अपने बच्चों को विश्वास बढ़ाने में मदद दीजिए
इन दो लेखों में हम सीखेंगे कि नौजवान कैसे अपनी सोचने-परखने की शक्ति का इस्तेमाल करके यहोवा पर अपना विश्वास मज़बूत कर सकते हैं और कैसे वे दूसरों को अपने विश्वास के बारे में बता सकते हैं। हम यह भी सीखेंगे कि माता-पिता अपने बच्चों की मदद कैसे कर सकते हैं ताकि वे अपना विश्वास बढ़ा सकें और उन्हें यहोवा और बाइबल के बारे में सीखने में मज़ा आए।