विषय-सूची
26 दिसंबर, 2016–1 जनवरी, 2017 का हफ्ता
4 हर दिन एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहो
यहोवा परमेश्वर और यीशु मसीह दूसरों का हौसला बढ़ाने में बेहतरीन मिसाल हैं। प्रेषित पौलुस ने भी हमेशा अपने भाइयों का हौसला बढ़ाया। अगर हम इनकी मिसालों पर चलें तो हमारे घर के सदस्य और हमारी मंडली के भाई-बहन देख पाएँगे कि हम उनसे प्यार करते हैं और उनकी कदर करते हैं।
2-8 जनवरी, 2017 का हफ्ता
9 परमेश्वर की किताब में दिए निर्देश के मुताबिक संगठित
9-15 जनवरी, 2017 का हफ्ता
14 क्या आप यहोवा की किताब की दिल से कदर करते हैं?
इन लेखों में इन सवालों के जवाब मिलेंगे: हम क्यों उम्मीद कर सकते हैं कि यहोवा के सेवक संगठित होंगे? हम किस तरह परमेश्वर की किताब में दिए निर्देश के मुताबिक संगठित हो सकते हैं? हम किस तरह यहोवा के संगठन के लिए अपनी वफादारी का सबूत देते हैं?
16-22 जनवरी, 2017 का हफ्ता
21 अंधकार से रौशनी में बुलाया गया
23-29 जनवरी, 2017 का हफ्ता
इन लेखों में हम सीखेंगे कि परमेश्वर के लोग बैबिलोन की बँधुआई में कब गए और कब उससे निकल आए। हम यह भी सीखेंगे कि किस तरह अभिषिक्त मसीहियों ने यहोवा के वचन की सही-सही समझ पाने में मेहनत की और किस तरह उन्होंने ठान लिया कि वे झूठे धर्म से कोई नाता नहीं रखेंगे।