विषय-सूची
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया
27 फरवरी, 2017–5 मार्च, 2017 का हफ्ता
7 “यहोवा पर भरोसा रख और भले काम कर”
इस लेख में चर्चा की जाएगी कि सन् 2017 का हमारा सालाना वचन कैसे हमें मुश्किल हालात में यहोवा पर भरोसा रखने का बढ़ावा देता है। पुराने ज़माने के वफादार लोगों से हम सीखेंगे कि किस तरह हम यहोवा से मदद की आस लगा सकते हैं। मगर साथ ही, हमें अपनी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए।
6-12 मार्च, 2017 का हफ्ता
इस लेख में हम जानेंगे कि हम फैसला करने की आज़ादी का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, जिससे इस तोहफे के देनेवाले यहोवा को खुशी हो। हम यह भी सीखेंगे कि दूसरे अपनी आज़ादी का इस्तेमाल करके जो फैसले करते हैं, हम उन फैसलों का आदर कैसे कर सकते हैं।
13-19 मार्च, 2017 का हफ्ता
17 मर्यादा में रहना क्यों ज़रूरी है?
20-26 मार्च, 2017 का हफ्ता
22 मुश्किल हालात में भी आप मर्यादा में रह सकते हैं
इन लेखों से हम मर्यादा के बारे में और अच्छी तरह समझ पाएँगे जो एक मसीही में होना ज़रूरी है। पहले लेख में समझाया गया है कि मर्यादा क्या है और क्या नहीं है। दूसरे लेख में बताया गया है कि मुश्किल हालात में भी हम कैसे मर्यादा में रह सकते हैं।
27 मार्च, 2017–2 अप्रैल, 2017 का हफ्ता
27 “वे बातें विश्वासयोग्य आदमियों को सौंप दे”
समय के गुज़रते बुज़ुर्ग भाई, जवान भाइयों को प्रशिक्षण देते हैं ताकि वे यहोवा के संगठन में और भी ज़िम्मेदारियाँ सँभाल सकें। इस लेख में चर्चा की जाएगी कि कैसे जवान और बुज़ुर्ग भाई एक-दूसरे को सहयोग दे सकते हैं।