विषय-सूची
3-9 अप्रैल, 2017 का हफ्ता
3 यहोवा का मकसद ज़रूर पूरा होगा!
10-16 अप्रैल, 2017 का हफ्ता
8 फिरौती—पिता की तरफ से एक “उत्तम देन”
यहोवा के हर सेवक के लिए यह ज़रूरी है कि वह मसीह के फिरौती बलिदान पर विश्वास करे। इस बलिदान की वजह से इंसानों के बारे में यहोवा का मकसद ज़रूर पूरा होगा। इन दोनों लेखों में हम देखेंगे कि फिरौती बलिदान की ज़रूरत क्यों पड़ी, इससे क्या हासिल हुआ और हमारे पिता यहोवा के दिए इस प्यारे तोहफे के लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं।
13 जीवन कहानी—परमेश्वर ने हम पर कई तरीकों से महा-कृपा की
17-23 अप्रैल, 2017 का हफ्ता
18 यहोवा अपने लोगों की अगुवाई करता है
24-30 अप्रैल, 2017 का हफ्ता
23 आज कौन परमेश्वर के लोगों की अगुवाई कर रहा है?
यहोवा ने हमेशा से अपने लोगों की अगुवाई करने के लिए आदमियों को ठहराया है। हम कैसे जानते हैं कि यहोवा ने उन आदमियों के ज़रिए अपने लोगों की अगुवाई की और आज वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास के ज़रिए अगुवाई कर रहा है? इन लेखों में तीन सबूत दिए गए हैं जिनसे हमें साफ पता चलेगा कि कौन परमेश्वर के प्रतिनिधि हैं।
29 आपने पूछा