विषय-सूची
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—तुर्की में
28 अगस्त, 2017–3 सितंबर, 2017 का हफ्ता
7 सच्ची दौलत को ढूँढ़ने में लगे रहिए
इस लेख में समझाया गया है कि हम कैसे अपनी धन-दौलत से स्वर्ग में “अपने लिए दोस्त बना” सकते हैं। (लूका 16:9) इसमें यह भी बताया गया है कि हम कैसे दुनिया की अर्थव्यवस्था के गुलाम बनने से बच सकते हैं और यहोवा की पूरी तरह से सेवा कर सकते हैं।
4-10 सितंबर, 2017 का हफ्ता
अपने अज़ीज़ की मौत का गम सहनेवाला एक मसीही किस तरह धीरज धर सकता है और दिलासा पा सकता है? यहोवा ऐसे लोगों को यीशु मसीह, बाइबल और मसीही मंडली के ज़रिए दिलासा देता है। इस लेख में समझाया गया है कि यह दिलासा पाने के लिए हमें क्या करना होगा और अपनों का गम सहनेवालों को हम किस तरह दिलासा दे सकते हैं।
11-17 सितंबर, 2017 का हफ्ता
भजन 147 में यहोवा के लोगों को उसकी तारीफ करने का बार-बार बढ़ावा दिया गया है। यहोवा के बारे में ऐसी कौन-सी बातें थीं जो भजन के लेखक को भा गयीं और वह उसकी तारीफ करना चाहता था? इस लेख में आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा। साथ ही, इसमें यह भी बताया गया है कि किन वजहों से हमें भी परमेश्वर की तारीफ करनी चाहिए।
18-24 सितंबर, 2017 का हफ्ता
22 “वह . . . तेरी सारी योजनाएँ सफल करे”
कई जवान भाई-बहन जोश के साथ पूरे समय की सेवा शुरू कर रहे हैं। क्या आप भी ऐसा करना चाहते हैं? इस लेख में बाइबल से बढ़िया सलाह दी गयी है जिसकी मदद से आपकी योजनाएँ सफल होंगी और आप एक खुशहाल भविष्य का मज़ा ले सकेंगे।
31 आपने पूछा