विषय-सूची
25 सितंबर, 2017–1 अक्टूबर, 2017 का हफ्ता
3 क्या आप सब्र रखेंगे और इंतज़ार करेंगे?
2-8 अक्टूबर, 2017 का हफ्ता
8 ‘परमेश्वर की शांति समझ से परे है’
पहले लेख में समझाया गया है कि हमें क्यों यहोवा के वक्त का इंतज़ार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम बीते ज़माने के उन वफादार सेवकों की मिसालों पर भी गौर करेंगे जो हमें सब्र रखने का बढ़ावा देंगी। दूसरे लेख में बताया गया है कि यहोवा ऐसे काम करता है जिनकी हम उम्मीद भी नहीं कर सकते। इस लेख से यहोवा पर हमारा भरोसा बढ़ेगा साथ ही, हम सब्र रखेंगे कि वह सही वक्त पर हमारी खातिर कदम उठाएगा।
13 जीवन कहानी—परीक्षाओं में धीरज धरने से आशीषें मिलती हैं
9-15 अक्टूबर, 2017 का हफ्ता
17 पुरानी शख्सियत उतार फेंकिए और उसे दोबारा मत पहनिए
16-22 अक्टूबर, 2017 का हफ्ता
22 नयी शख्सियत पहन लीजिए और इसे पहने रखिए
पहले लेख में समझाया गया है कि पुरानी शख्सियत उतार फेंकने और उसे दोबारा न पहनने का क्या मतलब है और ऐसा करना क्यों ज़रूरी है। दूसरे लेख में, हम नयी शख्सियत के कई गुणों के बारे में सीखेंगे और देखेंगे कि हम ये गुण अपनी ज़िंदगी और प्रचार में कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं।
32 आपने पूछा