विषय-सूची
25-31 दिसंबर, 2017 का हफ्ता
यहोवा के लोगों के लिए गीत गाना उपासना का एक अहम हिस्सा रहा है। लेकिन कुछ लोगों को सबके सामने गाना अजीब लग सकता है। हम यहोवा की तारीफ में बेझिझक गीत गाना कैसे सीख सकते हैं? इस लेख में हम कुछ वजहों पर गौर करेंगे कि हमें क्यों खुशी से गीत गाना चाहिए। इसमें कुछ सुझाव भी दिए गए हैं कि हम कैसे अच्छी तरह गा सकते हैं।
1-7 जनवरी, 2018 का हफ्ता
8 क्या आप यहोवा की पनाह लेते हैं?
8-14 जनवरी, 2018 का हफ्ता
13 न्याय और दया करने में यहोवा की मिसाल पर चलिए
प्राचीन इसराएल में शरण नगरों के इंतज़ाम से हम कुछ अहम सबक सीखते हैं। पहले लेख में हम देखेंगे कि आज अगर कोई पाप करता है, तो वह कैसे यहोवा की पनाह ले सकता है। दूसरे लेख में हम चर्चा करेंगे कि कैसे यहोवा की मिसाल से हम दूसरों को माफ करना, जीवन का आदर करना और न्याय करना सीखते हैं।
18 “दरियादिल इंसान पर आशीषें बरसेंगी”
15-21 जनवरी, 2018 का हफ्ता
22-28 जनवरी, 2018 का हफ्ता
25 कोई भी बात आपको इनाम से दूर न कर दे
ये दो लेख कुलुस्से के मसीहियों को लिखी पौलुस की चिट्ठी पर आधारित हैं। पहले लेख में समझाया गया है कि जब हम कोई लोकप्रिय धारणा सुनते हैं जो हमें सही लगती है, तब हमें क्या करना चाहिए। दूसरे लेख में समझाया गया है कि हम कैसे उन रवैयों को ठुकरा सकते हैं जो हमें यहोवा की आशीषें पाने से रोक सकते हैं।