विषय-सूची
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—मेडागास्कर में
26 फरवरी, 2018–4 मार्च, 2018 का हफ्ता
7 “वह थके हुओं में दम भर देता है”
जब कभी हमें लगता है कि हम जिस परेशानी से गुज़र रहे हैं उसे सहना हमारे बस के बाहर है, तो हमें क्या करना चाहिए? इस लेख में हम 2018 के सालाना वचन पर चर्चा करेंगे। हम जानेंगे कि हमें क्यों यहोवा से ताकत की ज़रूरत है और वह हमें यह ताकत कैसे देता है?
5-11 मार्च, 2018 का हफ्ता
12 स्मारक हमें एकता में जोड़ता है
इस साल मसीह की मौत का स्मारक शनिवार, 31 मार्च, 2018 को मनाया जाएगा। हम अभी से इसके लिए क्या तैयारी कर सकते हैं? यहाँ हाज़िर होने से हमें क्या फायदा होगा? यह समारोह किस तरह दुनिया-भर में परमेश्वर के लोगों को एकता में जोड़ता है? इस लेख में हमें इन सवालों के जवाब मिलेंगे।
12-18 मार्च, 2018 का हफ्ता
17 जिसके पास सबकुछ है, उसे हम अपनी अनमोल चीज़ें क्यों दें?
हमारा सबकुछ यहोवा का दिया हुआ है। फिर भी वह चाहता है कि हम अपनी अनमोल चीज़ें देकर उसके संगठन को सहयोग दें। वह क्यों? ऐसा करने से हमें क्या फायदा होता है? इस लेख में इन सवालों के जवाब दिए जाएँगे।
19-25 मार्च, 2018 का हफ्ता
22 किस तरह का प्यार सच्ची खुशी देता है?
26 मार्च, 2018–1 अप्रैल, 2018 का हफ्ता
27 क्या आप लोगों में फर्क देख पा रहे हैं?
इन “आखिरी दिनों” में लोगों में गलत किस्म का प्यार है, लेकिन पहले लेख में हम देखेंगे कि परमेश्वर से प्यार करने से ही सच्ची खुशी मिलती है। (2 तीमु. 3:1) दूसरा लेख बताएगा कि परमेश्वर के लोग कैसे दुनिया के लोगों से अलग हैं।