विषय-सूची
2-8 अप्रैल, 2018 का हफ्ता
3 नूह, दानियेल और अय्यूब जैसा विश्वास रखिए और आज्ञा मानिए
9-15 अप्रैल, 2018 का हफ्ता
8 नूह, दानियेल और अय्यूब की तरह क्या आप यहोवा को अच्छी तरह जानते हैं?
नूह, दानियेल और अय्यूब ने उन्हीं मुश्किलों का सामना किया जिनका सामना आज हम करते हैं। उन्होंने कैसे यहोवा पर विश्वास रखा और उसकी आज्ञा मानी? वे कैसे यहोवा को अच्छी तरह जान पाए जिससे कि वे हर हाल में उसके वफादार बने रहे? इन सवालों के जवाब इन दो लेखों में दिए जाएँगे।
13 जीवन कहानी—यहोवा के लिए सबकुछ मुमकिन है
16-22 अप्रैल, 2018 का हफ्ता
18 परमेश्वर की सोच रखने का क्या मतलब है?
23-29 अप्रैल, 2018 का हफ्ता
23 परमेश्वर की सोच जानने की कोशिश करते रहिए
पहले लेख में हम देखेंगे कि परमेश्वर की सोच रखने का क्या मतलब है और परमेश्वर की सोच रखनेवालों की मिसाल से हम क्या सीखते हैं। दूसरे लेख में हम चर्चा करेंगे कि हम कैसे परमेश्वर के साथ अपने रिश्ते को और मज़बूत कर सकते हैं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में उसके जैसी सोच रख सकते हैं।