विषय-सूची
4-10 जून, 2018 का हफ्ता
11-17 जून, 2018 का हफ्ता
8 आज़ादी दिलानेवाले परमेश्वर, यहोवा की सेवा कीजिए
पूरी दुनिया में लोग और भी आज़ादी पाने की माँग कर रहे हैं। लेकिन मसीहियों को आज़ादी के बारे में क्या नज़रिया रखना चाहिए? इन दो लेखों में समझाया जाएगा कि सच्ची आज़ादी क्या है, हम इसे कैसे पा सकते हैं और अभी हमारे पास कुछ हद तक जो आज़ादी है, उसका इस्तेमाल हम अपने और दूसरों के फायदे के लिए कैसे कर सकते हैं। सबसे बढ़कर, हम सीखेंगे कि हम सच्ची आज़ादी दिलानेवाले परमेश्वर, यहोवा का आदर कैसे कर सकते हैं।
13 तीमुथियुस—ज़िम्मेदार भाइयों के लिए एक मिसाल
18-24 जून, 2018 का हफ्ता
15 यहोवा की तरह बनिए—जो हौसला बढ़ानेवाला परमेश्वर है
25 जून, 2018–1 जुलाई, 2018 का हफ्ता
20 एक-दूसरे की हिम्मत बँधाओ और “यह और भी ज़्यादा किया करो”
इन लेखों में हम सीखेंगे कि यहोवा शुरू से ही अपने सेवकों का हौसला बढ़ाता आया है और यह भी कि कैसे उसके सेवक उसकी मिसाल पर चलते हैं। हम यह भी जानेंगे कि आज हमें क्यों पहले से ज़्यादा एक-दूसरे का हौसला बढ़ाना है।
2-8 जुलाई, 2018 का हफ्ता
25 नौजवानो, क्या आप यहोवा की सेवा में अपने लक्ष्यों को पहली जगह देंगे?
जब नौजवान अपना पूरा ध्यान यहोवा को खुश करने में लगाते हैं, तो वे खुश रहते हैं। इस लेख में बताया जाएगा कि नौजवानों को क्यों यहोवा की सेवा में लक्ष्य रखने चाहिए और प्रचार काम को अहमियत देनी चाहिए।
30 आपने पूछा
32 आपने पूछा