विषय-सूची
3 जीवन कहानी—पहले मैं कंगाल था, अब मालामाल हूँ
9 शांति—आप इसे कैसे पा सकते हैं?
9-15 जुलाई, 2018 का हफ्ता
12 यहोवा उनसे प्यार करता है, जो “धीरज धरते हुए फल पैदा करते हैं”
16-22 जुलाई, 2018 का हफ्ता
17 हमें क्यों “बहुत फल पैदा करते” रहना है?
यीशु ने अंगूर की बेल और बीज बोनेवाले की जो मिसालें दी थीं, उनके बारे में हम पहले लेख में चर्चा करेंगे और देखेंगे कि उन मिसालों से हम प्रचार काम के बारे में क्या सीखते हैं। दूसरे लेख में हम कुछ वजहों पर गौर करेंगे जो हमें प्रचार करते रहने के लिए उभारती हैं।
23-29 जुलाई, 2018 का हफ्ता
30 जुलाई, 2018–5 अगस्त, 2018 का हफ्ता
27 नौजवानो, शैतान का डटकर सामना करो
शैतान हमारा दुश्मन है। वह कितना शक्तिशाली है? ऐसे कौन-से काम हैं जो वह नहीं कर सकता? मसीही नौजवान और हम कैसे डटकर उसका सामना कर सकते हैं? इन सवालों के जवाब इन दो लेखों में दिए जाएँगे। इससे हमें शैतान का डटकर सामना करने की और भी हिम्मत मिलेगी।