विषय-सूची
6-12 अगस्त, 2018 का हफ्ता
3 “मेरा राज इस दुनिया का नहीं है”
13-19 अगस्त, 2018 का हफ्ता
8 हम सब एक हों जैसे यहोवा और यीशु एक हैं
यीशु के दिनों में राजनीति, समाज में हैसियत और जाति की वजह से लोगों में फूट पड़ी थी। इन लेखों में हम देखेंगे कि यीशु ने अपने चेलों को एक होकर रहना और अपने मन से भेदभाव निकालना कैसे सिखाया। हम यह भी देखेंगे कि उनकी तरह हम इस दुनिया में एक होकर कैसे रह सकते हैं।
13 वह परमेश्वर की मंज़ूरी पा सकता था
20-26 अगस्त, 2018 का हफ्ता
16 परमेश्वर के नियमों और सिद्धांतों से ज़मीर का प्रशिक्षण कीजिए
अगर हम ज़मीर का प्रशिक्षण करें, तो यह हमारा मार्गदर्शन कर सकता है। परमेश्वर ने ऐसे नियम और सिद्धांत दिए हैं, जिनसे हम समझ पाते हैं कि किसी मामले को वह किस नज़र से देखता है। इस लेख में हम देखेंगे कि हम अपनी ज़िंदगी में बाइबल सिद्धांत कैसे लागू कर सकते हैं।
27 अगस्त, 2018–2 सितंबर, 2018 का हफ्ता
21 यहोवा की महिमा करने के लिए रौशनी की तरह चमकते रहिए
यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे परमेश्वर की महिमा करने के लिए रौशनी की तरह चमकते रहें। इस लेख में ऐसे सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें लागू करने से हम रौशनी की तरह और भी तेज़ चमक सकते हैं।
26 जीवन कहानी—जब चिंताएँ मुझ पर हावी थीं, तब मुझे दिलासा मिला