विषय-सूची
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—म्यांमार में
3-9 सितंबर, 2018 का हफ्ता
7 आप किसकी नज़रों में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं?
आज बहुत-से लोग शैतान की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। लेकिन जैसे इस लेख में बताया जाएगा, हमें यहोवा की नज़रों में पहचान बनाने पर ध्यान देना चाहिए, जो सबसे बढ़िया पहचान है। हम यह भी चर्चा करेंगे कि यहोवा अपने वफादार सेवकों को किस तरह आशीष देता है। वह कई बार उन तरीकों से आशीष देता है, जिसकी वे कभी उम्मीद भी नहीं करते।
10-16 सितंबर, 2018 का हफ्ता
इस लेख में हम जानेंगे कि किस वजह से परमेश्वर के वफादार सेवक मूसा ने पाप किया और वादा किए गए देश में जाने का सम्मान खो दिया। हम यह भी सीखेंगे कि हम उसके जैसा पाप करने से कैसे बच सकते हैं।
17-23 सितंबर, 2018 का हफ्ता
24-30 सितंबर, 2018 का हफ्ता
सब इंसान यहोवा के हैं, इसलिए हमें उसके वफादार रहना चाहिए। कुछ लोगों का दावा है कि वे परमेश्वर की उपासना करते हैं, मगर वे उसकी आज्ञा नहीं मानते। पहले लेख में हम कैन, सुलैमान, मूसा और हारून की मिसाल से अहम सबक सीखेंगे। दूसरे लेख में हम देखेंगे कि यहोवा ने हमें अपनी जागीर बनाया है, इसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं।
27 “सब किस्म के लोगों” पर करुणा कीजिए
30 बाइबल का अध्ययन बनाइए असरदार और मज़ेदार
32 आपने पूछा