विषय-सूची
1-7 अक्टूबर, 2018 का हफ्ता
3 क्या आपके पास सही-सही जानकारी है?
8-14 अक्टूबर, 2018 का हफ्ता
8 बाहरी रूप देखकर राय कायम मत कीजिए
पहले लेख में चर्चा की जाएगी कि सही जानकारी हासिल करने में कौन-सी मुश्किलें आती हैं। इसमें बाइबल के ऐसे सिद्धांत बताए जाएँगे, जिनकी मदद से हम किसी जानकारी की अच्छी तरह जाँच कर सकते हैं। दूसरे लेख में हम ऐसी तीन बातों पर चर्चा करेंगे, जिनकी वजह से अकसर लोग गलत राय कायम कर लेते हैं। हम यह भी सीखेंगे कि हम दूसरों से भेदभाव किए बिना व्यवहार कैसे कर सकते हैं।
13 जीवन कहानी—मैं अपने हाथ ढीले नहीं पड़ने दूँगा
15-21 अक्टूबर, 2018 का हफ्ता
18 उदारता से देनेवाले खुश रहते हैं
22-28 अक्टूबर, 2018 का हफ्ता
23 हर दिन यहोवा के साथ काम कीजिए
यहोवा ने इंसानों को खुश रहने और ज़िंदगी का मज़ा लेने के लिए रचा है। लेकिन हम तभी खुश रहते हैं, जब हम यहोवा के साथ काम करते हैं और उसकी मरज़ी पूरी करते हैं। इन लेखों में बताया जाएगा कि हम हर दिन यहोवा के साथ कैसे काम कर सकते हैं। हम यह भी सीखेंगे कि अलग-अलग तरीकों से उदार होने के क्या फायदे हैं।