विषय-सूची
31 दिसंबर, 2018–6 जनवरी, 2019 का हफ्ता
3 ‘सच्चाई को खरीद लो, उसे कभी मत बेचो’
7-13 जनवरी, 2019 का हफ्ता
8 “मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा”
इन दो लेखों से हम सीखेंगे कि जो सच्चाई यहोवा ने हमें सिखायी है, उसके लिए हम अपना लगाव कैसे बढ़ा सकते हैं। यह सच्चाई उन सारी चीज़ों से कहीं बढ़कर है, जिन्हें हमने इसे पाने के लिए त्यागा है। हम सीखेंगे कि हम इसे अनमोल कैसे मानते रह सकते हैं। हम यह भी जानेंगे कि क्या बात हमारी मदद कर सकती है ताकि हम सच्चाई को कभी न छोड़ें और न ही इसका सौदा करें।
14-20 जनवरी, 2019 का हफ्ता
13 यहोवा पर भरोसा रखें और हमेशा जीएँ!
हबक्कूक की किताब से हम सीखते हैं कि मुसीबतों के दौरान हम यहोवा पर भरोसा कैसे रख सकते हैं। इस लेख से हम यह भी जान पाएँगे कि परेशानियों, दुखों और आज़माइशों के बढ़ जाने पर यहोवा हमें ज़रूर बचाएगा, क्योंकि हमारा भरोसा उस पर है।
21-27 जनवरी, 2019 का हफ्ता
28 जनवरी, 2019–3 फरवरी, 2019 का हफ्ता
23 क्या आप यहोवा की सोच अपना रहे हैं?
जैसे-जैसे हम यहोवा के करीब आने लगते हैं, हम समझने लगते हैं कि उसकी सोच हमारी सोच से कहीं बढ़कर है। इन दो लेखों में समझाया जाएगा कि हम दुनिया की सोच में ढलने से कैसे बच सकते हैं और किस तरह यहोवा की सोच के मुताबिक अपनी सोच ढाल सकते हैं।
28 कृपा—ऐसा गुण जो बातों और कामों से ज़ाहिर होता है
31 आपने पूछा