JW.ORG पर उपलब्ध जानकारी
उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
योनातान—‘यहोवा के लिए कोई बात रुकावट नहीं है’
योनातान अकेले ही अपने एक सेवक के साथ पलिश्तियों की एक बड़ी सेना से लड़ने गया। इसका जो नतीजा हुआ, वह इतिहास में यादगार बन गया।
(शास्त्र से जानिए > परमेश्वर पर विश्वास पर जाएँ।)
पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी
मैंने और मेरे पिता ने सुलह कर ली
रैने के पिता घर में बहुत मार-पीट करते थे, इसलिए रैने ने 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया। कई सालों बाद उसने और उसके पिता ने सुलह कर ली। किस बात ने उनकी मदद की?
(शास्त्र से जानिए > सुख और शांति पर जाएँ।)