ईश्वरशासित समाचार
ग्रीनलंड: अक्तूबर महीने के दौरान कई छोटे दूर की बस्तियों में भेंट किया गया, और काफी साहित्य दिए गए। देश के दो सबसे उत्तरी कलीसियाओं के प्रचारकों ने उस महीने के लिए औसतन २२ घंटों का रिपोर्ट किया।
तुवॉलू: अक्तूबर में प्रचारकों की संख्या में २७-प्रतिशत की वृद्धि थी, जिस में क्षेत्र सेवकाई के लिए ६२ ने रिपोर्ट किया।
इथिओपिया: इथिओपिया की सरकार ने यहोवा के गवाहों को एक रजिस्टर्ड संगठन की हैसियत से सरकारी मान्यता दी है। क़ानूनी मान्यता के वजह से भाई आनंद मना रहे हैं और राज्य के काम में आगे बढ़ रहे हैं। साहित्य प्राप्त हो रही है, और सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।