वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/93 पेज 1
  • क्या आपके बच्चे प्रकाशक हैं?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आपके बच्चे प्रकाशक हैं?
  • हमारी राज-सेवा—1993
हमारी राज-सेवा—1993
km 10/93 पेज 1

क्या आपके बच्चे प्रकाशक हैं?

हमें उन अनेक बच्चों में दिलचस्पी है जो हमारी कलीसियाओं से संगति रखकर यहोवा की स्तुति करनेवाले बन रहे हैं। क्या आपके बच्चों की भी यही इच्छा है? यदि हाँ, तो तुरंत प्रगतिशील और व्यावहारिक प्रशिक्षण आरम्भ करने की ज़रूरत है। बचपन सीखने और अच्छी आदतें विकसित करने का एक उत्कृष्ट समय है।

२ घर पर आपके बच्चों का बरताव और आदतें कैसी हैं? यदि बच्चे अपने माता-पिता के आज्ञाकारी हैं, तो वे कलीसिया के अन्य सदस्यों और स्कूल में अपने शिक्षकों के प्रति भी आदर प्रदर्शित करेंगे। क्या आपके बच्चे अपनी वस्तुओं और कमरों को स्वच्छ रखते हैं और चीज़ों का ख़्याल करते हैं? यदि इस सम्बन्ध में आपके बच्चों की अच्छी आदतें हैं, तो क्षेत्र सेवा में वे अन्य लोगों की वस्तुओं और सम्पत्ति के लिए आदर प्रदर्शित करेंगे, और यहोवा परमेश्‍वर का प्रतिनिधित्व करनेवाले एक सेवक के तौर पर अनुकरणीय रूप से बरताव करेंगे।

३ जब आपके बच्चों में सुसमाचार सुनाने की भावना पैदा होने लगे, तो बिना हिचकिचाए, उन्हें थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल में दाखिल होने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल में दाखिल होने के लिए, किसी निर्धारित उम्र का होना ज़रूरी नहीं है, लेकिन अच्छी रोज़ाना आदतों के साथ अनुकरणीय बरताव और एक प्रकाशक बनने की इच्छा ज़रूरी है। स्कूल ओवरसियर सिर्फ़ बच्चे के बाइबल पठन और बोलने में ही दिलचस्पी नहीं रखेगा, लेकिन यह अच्छा होगा यदि वह शुरू से ही एक प्रकाशक बनने के लक्ष्य के बारे में माता-पिता और बच्चे दोनों के साथ बात करे।

४ जब आप अपने बच्चों को अपने साथ सेवा के लिए ले जाते हैं, तब मिलकर एक सेवा लक्ष्य रखिए, और मिलकर तैयारी और अभ्यास करने के द्वारा सेवकाई में उनकी क़ाबलियत को बढ़ाने का लक्ष्य रखिए। अपने बच्चों की क़ाबलियत और क्षेत्र में परिस्थिति के अनुसार, निश्‍चित लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए प्रयास कीजिए, जैसे कि गृहस्वामी की बातों को सुनना, और शास्त्रवचनों के पठन में उनका मन लगाना, और ट्रैक्टों से एक आसान सी गवाही देना। साथ ही, आप अपने बच्चों को उन सभी लोगों में व्यक्‍तिगत दिलचस्पी लेने के लिए सिखा सकते हैं, जिन्हें वे दरवाज़ों पर मिलते हैं। और यदि आप उनसे स्नेह, अनुराग और नम्रता दिखाने के महत्त्व के बारे में बात करेंगे, तो अगर उन्हें कोई रुखाई से अस्वीकार भी करे, तो भी यह उन्हें उनके निरुत्साह को कम करने में मदद करेगा। यदि आपके बच्चे सप्ताहांत सेवा में हिस्सा लेते हैं, तो सिर्फ़ अपने माता-पिता के साथ काम करने के बजाय, उन्हें अनुभवी प्रकाशकों और प्राचीनों के साथ काम करने से और भी बेहतर प्रशिक्षण मिल सकता है।—१ कुरि. ४:१७.

५ यह अत्यधिक प्रभावकारी है, और यह गृहस्वामी के हृदय को प्रभावित करेगा, यदि आपके बच्चे स्वयं अपने विचारों को अपने ही शब्दों में व्यक्‍त कर सकें। जैसे-जैसे वे अनुभव प्राप्त करते हैं, उन्हें परिपक्व मसीही बनने और सक्रिय तथा आनन्दित प्रकाशक बनने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। (१ कुरि. १४:२०) सिर्फ़ एक नियमित प्रकाशक होने के बजाय वे पुनःभेंट कर सकते हैं और एक गृह बाइबल अध्ययन संचालित करने का लक्ष्य रख सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त, यहोवा के संगठन के साथ कार्य करने के आनन्द का अनुभव करने में उनकी सहायता कीजिए। उन्हें सिखाइए कि कैसे सूचनापट और सेवा सभा की घोषणाओं की ओर ध्यान देकर कलीसिया के साथ सहयोग करना है। भाइयों की ओर से मिलनेवाली किसी भी कार्य-नियुक्‍ति को स्वेच्छापूर्वक करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना भी अच्छा है।

६ जब एक बार आपके बच्चे यहोवा की स्तुति करनेवाले बन जाते हैं, तब उठ सकनेवाली किसी भी नैतिक समस्याओं पर ध्यान दीजिए, ताकि उनके द्वारा बनाए गए अच्छे रिकार्ड पर धब्बा न लगे, और परमेश्‍वर के प्रति खराई बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कीजिए।—२ तीमु. २:२२.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें