वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/99 पेज 7
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—1999
  • मिलते-जुलते लेख
  • आइए अपनी उपासना की जगह को अच्छी हालत में रखें
    हमारी राज-सेवा—2003
  • राज-घर को अच्छी हालत में रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
  • हमारी उपासना की जगह
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • उपासना की जगह
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1999
km 11/99 पेज 7

प्रश्‍न बक्स

◼ किंगडम हॉल की सफाई करना किसका काम है?

जो किंगडम हॉल साफ-सुथरा और देखने में सुंदर हो वह हमारे संदेश पर चार चाँद लगा देता है। (१ पतरस २:१२ से तुलना कीजिए।) इसलिए हॉल को साफ-सुथरा रखना बहुत ज़रूरी है। और इस काम में हर कोई शरीक हो सकता है। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि किंगडम हॉल की साफ-सफाई करना सिर्फ कुछ लोगों का काम है। आम तौर पर, सफाई का काम अलग-अलग कॉन्ग्रिगेशन बुक स्टडी ग्रूप को सौंपा जाता है और स्टडी कंडक्टर या उसका एसिस्टेंट इस काम में अगुवाई लेता है। अगर किसी हॉल में एक से ज़्यादा कलीसियाओं की मीटिंगें होती हैं, तो प्राचीन कुछ ऐसे इंतज़ाम करेंगे ताकि सभी कलीसियाओं को साफ-सफाई का काम बाँटा जा सके।

हम अपनी इस ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह कैसे निभा सकते हैं? किंगडम हॉल को एक शेड्‌यूल के मुताबिक बराबर साफ करना चाहिए। साफ-सफाई के लिए ज़रूरी चीज़ें हमेशा तैयार रखनी चाहिए। एक लिस्ट बनानी चाहिए कि कहाँ-कहाँ सफाई करनी है और फिर उस लिस्ट को नोटिस बोर्ड पर लगा देना चाहिए ताकि हर कोई पढ़ सके। शायद दो लिस्ट तैयार की जा सकती हैं, एक हर मीटिंग के बाद हल्की सफाई करने के लिए और दूसरी, हफ्ते में एक बार अच्छी तरह सफाई करने के लिए। बुक स्टडी कंडक्टर को चाहिए कि वह एक ऐसा दिन और समय तय करे ताकि हफ्ते में एक बार अच्छी तरह सफाई करना उसके ग्रूप के भाई-बहनों के लिए आसान पड़े। पौधों और फूलों की भी बराबर देखभाल की जानी चाहिए। फुटपाथ और गाड़ी रखनेवाली जगहों में कूड़ा-कचरा बिलकुल नहीं होना चाहिए। साल में एक बार हॉल की खूब अच्छी तरह सफाई की जानी चाहिए और ऐसी सफाई शायद मसीह के यादगार दिन से पहले की जा सकती है। इस सफाई के दौरान हॉल के परदों, खिड़कियों और दीवारों को भी धोया जा सकता है।

और हाँ, अगर हम हॉल के अंदर या बाहर कोई कचरा न गिराएँ तो हॉल को साफ-सुथरा रखने में काफी हद तक मदद हो सकती है। जब भी हम टॉयलेट जाते हैं तो उसे साफ करना चाहिए ताकि अगला व्यक्‍ति उसका इस्तेमाल कर सके। इस बात का खयाल रखिए कि आप हॉल के सामान और फर्नीचर को किसी तरह का नुकसान न पहुँचाएँ। अगर आप देखते हैं कि कोई कुर्सी टूटी हुई है, नल टूटे पड़े हैं, बल्ब खराब हो गए हैं या इस तरह की कोई और खराबी आपकी नज़र में आए तो तुरंत किंगडम हॉल मेन्टेनॆन्स का काम सँभालनेवाले भाई को इसकी खबर दीजिए।

आइए हम सब किंगडम हॉल को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना-अपना फर्ज़ पूरा करें। अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारी उपासना का घर सुंदर दिखेगा और यहोवा की महिमा करनेवाले शुद्ध लोगों के तौर पर हमारी एक अलग पहचान होगी।—१ पत. १:१६.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें