घोषणाएँ
◼ जनवरी के लिए साहित्य पेशकश: 192 पेज की कोई भी पुरानी किताब जिसका कलीसिया में स्टॉक हो। जिन कलीसियाओं के पास इन किताबों का स्टॉक नहीं है वे लाइफ—हाउ डिड इट गॆट हियर? बाइ एवोल्यूशन ऑर बाइ क्रियेशन? (अँग्रेज़ी) या आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताबें दे सकते हैं। फरवरी: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। इस महीने बाइबल स्टडी शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। अप्रैल: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं की कॉपियाँ दी जा सकती हैं। माँग ब्रोशर हमेशा साथ रखिए और दिलचस्पी दिखानेवालों को देकर उनके साथ बाइबल स्टडी शुरू करने की कोशिश कीजिए।
◼ जनवरी 10 के सप्ताह में होनेवाली सेवा-सभा में बपतिस्मा पाए हुए सभी भाई-बहन अपने लिए एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड और अपने बच्चों के लिए आइडैंटिटी-कार्ड ले सकते हैं।
◼ फरवरी की शुरुआत से मार्च 5 तक, सर्किट ओवरसियर एक नया आम-भाषण देंगे जिसका विषय होगा: “असली हरमगिदोन—क्यों? कब?”
◼ कलीसियाएँ इस साल स्मारक समारोह बुधवार अप्रैल 19 के दिन सूर्यास्त के बाद मनाने का प्रबंध करें। टॉक को जल्दी शुरू किया जा सकता है, मगर स्मारक प्रतीकों को सूर्यास्त से पहले नहीं देना चाहिए। अपने इलाके के अधिकारियों से पता करें कि सूर्यास्त कब होता है। हालाँकि यह अच्छा होगा कि हर कलीसिया अलग से स्मारक मनाए पर यह हमेशा मुमकिन नहीं होगा। जहाँ एक ही किंगडम हॉल में कई कलीसियाओं की मीटिंग होती है, तब शायद कुछ कलीसियाएँ उस शाम के लिए दूसरा हॉल किराए पर ले सकती हैं। हमारा सुझाव यह है कि जहाँ मुमकिन हो वहाँ पहला कार्यक्रम खत्म होने के कम-से-कम 40 मिनट बाद ही दूसरा कार्यक्रम शुरू किया जाए ताकि नए लोगों से मुलाकात किया जा सके और दिलचस्पी दिखानेवालों को प्रोत्साहित किया जा सके। ऐसा करने पर हर कोई इस मौके का अच्छा इस्तेमाल कर सकेगा। लोगों को लाने और ले जाने के बारे में साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग के बारे में भी ध्यान देने की ज़रूरत है। प्राचीनों को फैसला करना चाहिए कि उनकी कलीसिया के लिए कौन-से इंतज़ाम करना सही होगा।
◼ सन् 2000 में स्मारक के दिनों में दी जानेवाली स्पेशल टॉक रविवार, अप्रैल 16 को दी जाएगी। टॉक का विषय होगा: “मानवजाति को छुड़ौती बलिदान की ज़रूरत क्यों है।” आउट-लाईन दे दी जाएगी। जिन कलीसियाओं में उस हफ्ते सर्किट ओवरसियर का विज़िट, सर्किट असैम्बली, या स्पेशल असैम्बली है, उन कलीसियाओं में उसके अगले हफ्ते यह टॉक दी जाएगी। किसी भी कलीसिया में अप्रैल 16, 2000 से पहले स्पेशल टॉक नहीं दिया जाना चाहिए।
◼ उपलब्ध नए साहित्य:
1998 वाच टावर पब्लिकेशन इंडैक्स
◼ फिर से उपलब्ध साहित्य:
ब्रोशर: जीवन का उद्देश्य क्या है?—कन्नड़, मराठी और मलयालम
◼ ऑडियो कॉम्पैक्ट डिस्क:
संगीत—वोकल: सिंगिंग किंगडम साँग्स (सिंगल डिस्क)
संगीत-ऑरकैस्ट्रा: किंगडम मैलोडीज़, नंबर 1 से 8 (8 डिस्क का सैट)
(नम्बर बताकर सिर्फ एक डिस्क भी मँगाई जा सकती है)