क्या आप यीशु से प्यार करते हैं?
अपने गुरु की ज़िंदगी के बारे में बताते हुए प्रेरित यूहन्ना ने लिखा: “[यीशु] अपने लोगों से, जो जगत में थे, जैसा प्रेम . . . रखता था, अन्त तक वैसा ही प्रेम रखता रहा।” (यूह. 13:1) यीशु की मौत के स्मारक के इन दिनों में हमें याद आता है कि उसने मानवजाति को प्यार दिखाने की खातिर कितना बड़ा बलिदान दिया। यीशु के इस प्यार की कदर, हम उसके छुड़ौती बलिदान पर विश्वास करने के द्वारा कर सकते हैं। इसके अलावा हम जोश से प्रचार कार्य में हिस्सा ले सकते हैं और यीशु की तरह “अन्त तक धीरज” धर सकते हैं।—मत्ती 24:13; 28:19, 20; यूह. 3:16.
2 यीशु के प्यार के लिए कदरदानी दिखाना: ज़मीन पर अपनी ज़िंदगी के आखिरी हफ्ते में यीशु लोगों को सिखाने में बहुत व्यस्त था। (मत्ती 21:23; 23:1; 24:3) हम यीशु के पदचिन्हों पर चलते हैं, इसलिए प्यार हमें भी उकसाता है कि हम यहोवा की सेवा में खूब ‘यत्न करें’ और मेहनत करें। (लूका 13:24) अप्रैल महीने में प्रचार करने के लिए कुछ खास प्रबन्ध किए गए हैं। क्या आप इस मौके का अच्छा इस्तेमाल करते हुए ज़्यादा प्रचार करना नहीं चाहेंगे?
3 इस साल, प्रभु संध्या भोज अप्रैल 19, बुधवार की शाम को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर कितने लोग हाज़िर होंगे? यह बात काफी हद तक हम सब पर निर्भर करती है। क्या आपने उन लोगों की लिस्ट बना ली है जिन्हें आप न्यौता देनेवाले हैं? उदाहरण के लिए आपकी बाइबल स्ट्डी, सच्चाई में रुचि लेनेवाले लोग, रिश्तेदार, आपकी जान-पहचान के व्यापारी लोग और स्कूल के दोस्त। क्या आप अब तक उनसे मिलकर उन्हें निमंत्रण दे चुके हैं? क्या आप स्मारक से कुछ दिन पहले एक बार फिर उन्हें याद दिलाएँगे? क्या कुछ लोगों को स्मारक में हाज़िर होने के लिए आपकी मदद की ज़रूरत है? प्राचीन भी उन भाई-बहनों को निमंत्रण देने जाएँगे जो प्रचार के काम में ठंडे पड़ चुके हैं। इस साल स्मारक हफ्ते के आखिर में नहीं है, बल्कि कामवाले दिन में है, मगर इससे हमारी नज़र में इसका महत्त्व कम नहीं होता।
4 तैयारी के साथ आइए: स्मारक में हाज़िर होने के लिए ज़रूरी है कि हम तैयारी के साथ आएँ, ताकि हमें इसकी गंभीरता का एहसास रहे। पौलुस ने अपने संगी साथियों को इस मौके की गंभीरता को याद रखने के लिए उकसाया। (1 कुरि. 11:20-26) क्यों न आप अपनी फैमली स्ट्डी में यूहन्ना के सुसमाचार की किताब के 13 से 17 अध्याय पढ़ें और फिर परिवार का हर सदस्य यह बता सकता है कि उसके लिए यीशु का बलिदान क्या मायने रखता है? इसके अलावा स्मारक के हफ्ते के लिए दिया गया बाइबल का भाग हर रोज़ पढ़ना मत भूलिए।
5 हम यीशु से बहुत प्यार करते हैं। और यह प्यार सिर्फ अप्रैल 19 तक के लिए नहीं है। हम फैसला कर चुके हैं कि हम यीशु मसीह से सदा तक प्यार करते रहेंगे, और इस साल का स्मारक हमें अपने इस फैसले पर अटल रहने के लिए और मज़बूत करेगा।