घोषणाएँ
▪ जून की साहित्य पेशकश: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? बाइबल स्टडी शुरू करने की पूरी कोशिश कीजिए। जुलाई और अगस्त: नीचे दिया गया कोई भी 32 पन्नोंवाला ब्रोशर पेश किया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रिएक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अँग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। और जहाँ ठीक लगे वहाँ ये ब्रोशर दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: यह जीवन—यहाँ कैसे आया? क्रमविकास से या सृष्टि से?
▪ अपनी भाषा में हैंडबिल्स ऑडर करते वक्त, अपनी कलीसिया का नाम और मीटिंग के स्थान का पूरा पता साफ-साफ लिखिए। इस जानकारी को लिखने के लिए हैंडबिल रिक्वेस्ट फॉर्म (S(d)-16) में एक बक्स दिया जाता है, वहीं इसे उस भाषा में लिखिए जिस भाषा में आप हैंडबिल्स मँगाना चाहते हैं। फॉर्म को भरने से पहले फॉर्म में दिए गए ‘पॉइंट्स टू रिमॆम्बर’ अच्छी तरह से पढ़ लीजिए।
▪ जून के अपने साहित्य ऑडर के साथ कलीसियाओं को द वॉचटावर और अवेक! के 1999 बाउंड वॉल्यूम्स मँगाना शुरू कर देना चाहिए। जब तक ये बाउंड वॉल्यूम्स हमें मिल नहीं जाते, तब तक आपके ऑडर कलीसिया की पैकिंग लिस्ट में “पॆंडिंग” के तौर पर रहेंगे। बाउंड वॉल्यूम्स स्पेशल-रिक्वेस्ट में आते हैं।
▪ हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक से और प्रहरीदुर्ग के जून 1, 2000 के अंक से हिंदी पत्रिकाओं में जो गीत नंबर होंगे, वे हिंदी सॉन्ग ब्रोशर से होंगे। और जो नंबर ब्रैकॆट में होंगे वे अंग्रेज़ी सॉन्ग बुक के गीत नंबर होंगे। (यही बात कन्नड़, गुजराती, तेलगू, और मराठी भाषा की पत्रिकाओं पर भी लागू होगी।)
▪ ये किताबें फिर से मिल रही हैं:
चर्चा के लिए बाइबल विषय
—तमिल और मलयालम