स्मारक के अवसर पर याद रखनेवाली बातें
इस साल स्मारक अप्रैल 8, रविवार के दिन मनाया जाएगा। प्राचीनों को नीचे बताई गई बातों पर खास ध्यान देना चाहिए:
▪ स्मारक सभा ऐसे समय पर रखिए ताकि स्मारक के प्रतीकों को सूर्यास्त के बाद ही दिया जाए।
▪ स्मारक ठीक कहाँ और किस समय मनाया जाएगा, इसके बारे में लोगों के साथ-साथ वक्ता को भी बता देना चाहिए।
▪ सही किस्म की रोटी और दाखरस का प्रबंध करना चाहिए और इस मौके के लिए इन्हें पहले से तैयार रखना चाहिए।—फरवरी 15, 1985 की अंग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग, पेज 19 देखिए।
▪ प्लेट, ग्लास, उपयुक्त टेबल और टेबल-क्लॉथ हॉल में लाकर पहले से ही सही जगह पर रख देने चाहिए।
▪ किंगडम हॉल या दूसरी जगह जहाँ पर स्मारक मनाया जाएगा, उसकी साफ-सफाई अच्छी तरह कर लेनी चाहिए।
▪ अटैन्डंट और प्रतीक देनेवाले भाइयों का चुनाव पहले से ही करके, उन्हें सब कुछ समझा देना चाहिए कि उनका काम क्या है और उन्हें, उसे किस तरीके से करना है।
▪ अगर कोई अभिषिक्त जन स्मारक में हाज़िर नहीं हो सकता, तो उसके लिए प्रतीक देने का प्रबंध करना चाहिए।
▪ जब एक से ज़्यादा कलीसियाएँ किसी किंगडम हॉल का इस्तेमाल करती हैं तो कलीसियाओं का आपस में अच्छा सहयोग होना चाहिए। इससे बेकार में हॉल के प्रवेश द्वार पर, बाहर रास्ते पर और पार्किंग की जगह में लोगों का जमघट नहीं लगेगा।