वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/01 पेज 3
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेव—2001
हमारी राज-सेव—2001
km 9/01 पेज 3

घोषणाएँ

◼ सितंबर के लिए साहित्य पेशकश: ब्रोशर: यहोवा के गवाह बीसवीं शताब्दी में और किताब जीवन यहाँ कैसे आया? विकासवाद से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी) अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ पुनःभेंट करके मैगज़ीन रूट शुरू कीजिए। और जहाँ मैगज़ीन रूट शुरू करना मुनासिब नहीं है सिर्फ वहीं आप अभिदान पेश कर सकते हैं। नवंबर: परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अगर लोगों के पास पहले से ही ये प्रकाशन मौजूद हैं तो उन्हें मैनकाइंड्‌स सर्च फॉर गॉड या कोई और पुराना प्रकाशन पेश किया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। उसकी जगह आप बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक भी दे सकते हैं।

◼ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि फरवरी 1, 1992 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-19 पर दी गयी हिदायतों के मुताबिक वे उन लोगों से मिलने जाएँ जिन्हें कलीसिया से बहिष्कार किया गया है या जिन्होंने खुद कलीसिया से नाता तोड़ लिया है, और अब कलीसिया में वापस आना चाहते हैं।

◼ जिन कलीसियाओं के ट्रस्ट कानूनी रूप से पंजीकृत हैं उन्हें समय-समय पर बैठक रखनी चाहिए। और बैठक में बताए गए खास मुद्दे मिनट्‌स के तौर पर नोट करके उनका रिकॉर्ड रखना चाहिए, नहीं तो ट्रस्ट निष्क्रिय करार किया जा सकता है।

◼ प्रकाशकों और पायनियरों को बताया जाता है कि वे अपने इस्तेमाल के लिए प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ अभिदान से न मँगवाएं, बल्कि कलीसिया को मिलनेवाले कोटे से ही लें। इससे संस्था के काम और खर्च में काफी बचत होगी।

◼ सभी कलीसियाओं को अप्रैल 10, 2001 की तारीख पर एक खत भेजा गया, जिसमें नए वीडियो बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) के रिलीज़ होने की घोषणा की गयी थी। यह कार्यक्रम खासतौर पर आम-जनता के लिए तैयार किया गया है। इसलिए अगर हम अविश्‍वासी पति/पत्नी या रिश्‍तेदारों, शिक्षकों, साथ काम करनेवालों, साथ पढ़नेवालों, पड़ोसियों और बाइबल विद्यार्थियों से बातचीत शुरू करके उनके साथ यह वीडियो देखें तो काफी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। यह कार्यक्रम देखने के बाद अगर वे कोई सवाल करते हैं तो उसके आधार पर उनसे पुनःभेंट की जा सकती है या बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।

◼ कोलकाता (कलकत्ता) में होनेवाले ज़िला अधिवेशन “परमेश्‍वर के वचन के सिखानेवाले” के दिन बदले गए हैं। इसकी नयी तारीखें हैं, नवंबर 9-11, 2001. लेकिन हॉल का पता वही रहेगा जो जुलाई 2001 की हमारी राज्य सेवकाई में बताया गया है।

◼ ज़िला अधिवेशन खत्म होने के बाद, अगर आपके लेपल बैज कार्डहोल्डर दिखने में ठीक लगते हैं तो उन्हें मत फेंकिए। हर साल नए कार्डहोल्डर मँगाने के बजाय आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।

◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:

जब आपका कोई अपना मर जाए —नेपाली और हिंदी

◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:

अपनी पारिवारिक ज़िंदगी को सुखी बनाना —बंगाली

“देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ” —तमिल, नेपाली, मराठी और हिंदी

हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? —तेलगू

क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है? —तमिल, तेलगू, मराठी, मलयालम और हिंदी

जीवन का उद्देश्‍य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं? —कन्‍नड़, तमिल, तेलगू, मराठी, मलयालम और हिंदी

जब आपका कोई अपना मर जाए —तमिल और मलयालम

कुरुक्षेत्र से अरमगिदोन तक—और आपकी उत्तरजीविता —तेलगू

फ़िरदौस की राह की तलाश कैसे की जाए (मुसलमानों के लिए) —गुजराती, तमिल, तेलगू, मलयालम और हिंदी

◼ ऊपर बताए गए साहित्यों के लिए लिट्रेचर रिक्वेस्ट (S-14) भेजने से पहले देख लीजिए, शायद आपने इन साहित्यों का आर्डर पहले ही भेज दिया हो।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें