घोषणाएँ
◼ जून के लिए साहित्य पेशकश: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अगर आपकी कलीसिया में इन प्रकाशनों का स्टॉक नहीं है, तो और प्रकाशनों के लिए ऑर्डर भेजने के बजाय, कलीसिया में जमा पड़ी पत्रिकाएँ और दूसरे प्रकाशन बाँटने की कोशिश की जानी चाहिए। जुलाई और अगस्त: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ, परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। नीचे बताए गए ब्रोशर जहाँ ठीक लगे, वहाँ दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: जीवन यहाँ कैसे आया? विकासवाद से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी) इन प्रकाशनों के बदले आप, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर किताबें भी दे सकते हैं।
◼ ज़िला अधिवेशन की नयी तारीखें: मई 2002 की हमारी राज्य सेवकाई में सिकंदराबाद के लिए “राज्य के जोशीले प्रचारक” ज़िला अधिवेशनों की जो तारीख दी गयी थी, उसे अब बदल दिया गया है। नयी तारीखें हैं: 1) सिकंदराबाद (अँग्रेज़ी) नवंबर 8-10, और 2) सिकंदराबाद (तेलुगू) नवंबर 15-17.
◼ बंगलौर में शाखा दफ्तर का दौरा करने के लिए 10 या उससे ज़्यादा की संख्या के समूह बनाकर जो लोग वहाँ जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए ज़रूरी है कि वे पहले डाक के ज़रिए, इस पते पर संपर्क करें—Bethel Office, Post Box No. 6441, Yelahanka, Bangalore 560 064, Karnataka. फिर बेथेल ऑफिस, उन समूहों के लिए बंगलौर के अद्देविश्वनाथपुरा में बेथेल का दौरा करने का इंतज़ाम करेगी। आपके वहाँ दौरा करने के काफी समय पहले से ही कृपया बता दें कि बेथेल देखने के लिए आपके समूह में कितने लोग हैं, साथ ही किस तारीख पर और किस वक्त आ रहे हैं। कृपया ध्यान दें कि अगस्त 1, 2002 से पहले किसी को भी बेथेल का दौरा नहीं कराया जाएगा। बेथेल देखने के लिए आने से पहले, कृपया हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक में दिए प्रश्न बक्स को ज़रूर पढ़ें, जिसमें बेथेल घरों का दौरा करते वक्त सही तरह के पहनावे और बनाव-श्रृंगार के बारे में बताया गया है।
◼ अब से उर्दू में सजग होइए! मासिक नहीं बल्कि त्रैमासिक पत्रिका होगी जिसका पहला अंक, अप्रैल-जून 2002 का होगा।
◼ कृपया ध्यान दें कि जैसे FAB:FAC जनवरी 24, 2001 की हमारी चिट्ठी में बताया गया था, कलीसियाएँ, अपनी कलीसिया की लाइब्ररी के लिए वीडियो कैसट के सिर्फ एक सेट का ऑर्डर भेज सकती हैं। इसका ऑर्डर भेजते वक्त, लिट्रेचर रिक्वेस्ट फार्म (S-14) पर “For Cong. Use” के नीचे निशान लगाना चाहिए।
◼ सभी कलीसियाओं को एक त्रैमासिक सूची भेजी जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि फिलहाल शाखा दफ्तर के पास किन-किन प्रकाशनों का स्टॉक मौजूद है। हर तीन महीने में एक बार, नयी जानकारी के साथ सभी कलीसियाओं को यह सूची भेजी जाएगी। कृपया इस सूची को प्लास्टिक के एक फोल्डर में डालकर, इसे लिट्रेचर काउंटर के पास रखें। सर्विस ओवरसियर और सेक्रेट्री को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ उन प्रकाशनों का ऑर्डर भेजा जाए जिनका ज़िक्र, संस्था से भेजी गयी प्रकाशनों की नयी सूची में है। कृपया दूसरे प्रकाशनों का ऑर्डर तब तक मत भेजिए जब तक कि उनके बारे में शाखा दफ्तर की चिट्ठी या हमारी राज्य सेवकाई के ज़रिए घोषणा नहीं की जाती।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला II —तेलुगू, हिंदी
◼ फिर से उपलब्ध प्रकाशन:
ऑर्गनाइज़्ड टू अकम्पलिश आवर मिनिस्ट्री —अँग्रेज़ी
सब लोगों के लिए एक किताब —नेपाली
यहोवा—वह कौन है? (ट्रैक्ट नं. 23) —उर्दू