हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी से हमें क्यों प्यार है
नफरत से भरी इस दुनिया में रहते हुए, हम अपने दिल में आध्यात्मिक भाइयों के लिए अपने प्यार का दीपक कैसे हमेशा रोशन रख सकते हैं? (1 पत. 2:17) हम दूसरों को कैसे दिखा सकते हैं कि हमारे भाइयों की बिरादरी वाकई पूरे संसार में मौजूद है? (मत्ती 23:8) इस वीडियो के ज़रिए जिसका नाम है, हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी (अँग्रेज़ी)। इसमें दिखाया गया है कि हम किन वजह से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसे देखकर इन सवालों के जवाब देने की कोशिश कीजिए:
(1) वे तीन काम क्या हैं, जो संसार-भर में हमारी बिरादरी के सभी भाई-बहन कर रहे हैं? (2) इन इलाकों में रहनेवाले हमारे भाई कैसे दिखाते हैं कि उन्होंने प्रचार करने की पूरी तरह ठान ली है: (क) अलास्का के वीरान इलाकों में, (ख) यूरोप के विशाल बंदरगाहों में और (ग) पेरू के घने जंगलों में? (3) प्रचार करने के लिए खासकर कौन-सा साधन असरदार है? (4) हमें प्रचार करने को कभी-भी एक मामूली काम क्यों नहीं समझना चाहिए? (5) ऐसे उदाहरण बताइए जो दिखाते हैं कि यहोवा के साक्षियों ने मुसीबत के वक्त यानी भूकंपों, भयानक तूफानों और गृह-युद्धों में कैसे एक-दूसरे को तसल्ली दी है और एक-दूसरे की मदद की है। (देखिए कि अगस्त 22, 1995 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 23 पर ताकाओ और अक्टूबर 22, 1996 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 20 पर कोतोयो ने क्या कहा।) (6) हमारी मसीही बिरादरी की पहचान करानेवाली सबसे खास निशानी को हम सभी किन कारगर तरीकों से दिखा सकते हैं? (यूह. 13:35) (7) कलीसिया की सभाओं के लिए हमारे दिल में कितनी गहरी कदरदानी होनी चाहिए? (8) जिनके पास पहले सभाओं के लिए कोई राज्यगृह नहीं था, उनके लिए जब इसका इंतज़ाम हुआ तो उन पर कैसा असर पड़ा? (9) पूर्वी यूरोप और रूस में रहनेवाले हमारे भाई, पाबंदी के सालों में आध्यात्मिक रूप से कैसे ज़िंदा रह पाए? (10) आज भी बहुत-से साक्षी, अधिवेशनों में हाज़िर होने के लिए कैसी जी-तोड़ कोशिशें करते हैं और क्यों? उन्हें देखकर आपका हौसला कैसे मज़बूत हुआ है? (11) आपने यह संकल्प क्यों किया है कि आप, सबके साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर उपासना करेंगे, ज़रूरत की घड़ी में दूसरों की मदद करेंगे और जब कभी और जिस तरीके से भी आपके लिए मुमकिन हो, प्रचार करने में लगे रहेंगे? (12) दिलचस्पी दिखानेवाले ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को यह वीडियो दिखाना क्यों ठीक रहेगा?