घोषणाएँ
◼ सितंबर के लिए साहित्य पेशकश: जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी) इस किताब के बदले आप, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर भी दे सकते हैं। अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जिनके पास आप पुनःभेंट करते हैं, उन्हें यहोवा के गवाह—विश्व भर में संयुक्त रूप से परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर दीजिए। शुरू से ही उन्हें, हमारी कलीसिया की सभाओं में आने का न्यौता देते रहिए। नवंबर: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। जिनके पास पहले से ये प्रकाशन हैं, उन्हें कोई पुराना प्रकाशन दिया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इस किताब के बदले आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, या बाइबल—परमेश्वर का वचन या इंसान का? (अँग्रेज़ी) दिया जा सकता है।
◼ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि फरवरी 1, 1992 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-19 पर दी गयी हिदायतों के मुताबिक वे उन लोगों से मिलने जाएँ जिन्हें कलीसिया से बहिष्कृत किया गया है या जिन्होंने खुद कलीसिया से नाता तोड़ लिया है, मगर अब कलीसिया में वापस आना चाहते हैं।
◼ अगर कोई प्रचारक खुद-ब-खुद संस्था से साहित्य देने की गुज़ारिश करता है, तो संस्था उसे साहित्य नहीं भेजती। कलीसिया का हर महीने का लिट्रेचर ऑर्डर संस्था को भेजने से पहले, प्रिसाइडिंग ओवरसियर को हर महीने कलीसिया में घोषणा करवानी चाहिए ताकि जिन्हें साहित्य मँगवाना है, वे लिट्रेचर सर्वेंट को अपना ऑर्डर दे सकें। कृपया याद रखिए कि कौन-से प्रकाशन ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं।
◼ सन् 2003 में, स्मारक के समय के आस-पास दिया जानेवाला खास जन-भाषण रविवार, अप्रैल 27 को होगा। भाषण का विषय और उसकी आउटलाइन बाद में दी जाएगी। जिन कलीसियाओं में उस दिन सर्किट ओवरसियर का दौरा या कोई सम्मेलन होगा, वहाँ खास भाषण उसके अगले हफ्ते दिया जाएगा। किसी भी कलीसिया में यह भाषण, अप्रैल 27, 2003 से पहले नहीं दिया जाना चाहिए।