वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/02 पेज 1
  • राज्य के संदेश का ऐलान करो

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • राज्य के संदेश का ऐलान करो
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • मिलते-जुलते लेख
  • परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • परमेश्‍वर का राज्य शासन करता है
    ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
  • वह राज्य “जो अनन्तकाल तक न टूटेगा”
    एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें
  • वह संदेश जिसका ऐलान हमें हर हाल में करना चाहिए
    परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2002
km 12/02 पेज 1

राज्य के संदेश का ऐलान करो

‘मुझे परमेश्‍वर के राज्य का सुसमाचार सुनाना अवश्‍य है, क्योंकि मैं इसी लिये भेजा गया हूं।’ (लूका 4:43) इन शब्दों से यीशु ने साफ बताया कि उसकी सेवा का मुख्य विषय है, परमेश्‍वर का राज्य। आज हम जिस संदेश का ऐलान करते हैं, उसका भी खास विषय राज्य है, जैसा कि मत्ती 24:14 में भविष्यवाणी की गयी थी: “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।” परमेश्‍वर के राज्य से जुड़ी किन सच्चाइयों से लोगों को वाकिफ होना है?

2 परमेश्‍वर का राज्य, अभी स्वर्ग से शासन करता है और जल्द ही यह सभी इंसानी सरकारों की जगह ले लेगा। शैतान को स्वर्ग से खदेड़ दिया गया है और इस दुष्ट संसार के अंतिम दिन शुरू हो गए हैं। (प्रका. 12:10, 12) शैतान के इस दुष्ट संसार को पूरी तरह खाक में मिला दिया जाएगा, मगर परमेश्‍वर का राज्य कभी नहीं डगमगाएगा। वह हमेशा-हमेशा बरकरार रहेगा।—दानि. 2:44; इब्रा. 12:28.

3 यह राज्य, आज्ञा माननेवाले सभी इंसानों की हर मुनासिब इच्छा पूरी करेगा। इससे युद्ध, अपराध, अत्याचार और गरीबी से होनेवाली दुःख-तकलीफों से राहत मिलेगी। (भज. 46:8, 9; 72:12-14) खाने की कोई कमी नहीं होगी। (भज. 72:16; यशा. 25:6) बीमारी और अपंगताओं का नामो-निशान तक नहीं रहेगा। (यशा. 33:24; 35:5, 6) इंसान धीरे-धीरे सिद्ध हो जाएँगे, और धरती को फिरदौस में तबदील कर दिया जाएगा जहाँ सभी मिल-जुलकर रहेंगे।—यशा. 11:6-9.

4 आज हमारे जीने के तरीके से ज़ाहिर होगा कि हम परमेश्‍वर के राज्य की प्रजा बनना चाहते हैं या नहीं। राज्य के संदेश का असर हमारी ज़िंदगी के हर पहलू पर होना चाहिए, और उसी के मुताबिक हमें तय करना चाहिए कि हमारे लक्ष्य क्या होंगे और हम किन बातों को अहमियत देंगे। उदाहरण के लिए, हालाँकि हम पर अपने परिवार का भरण-पोषण करने की ज़िम्मेदारी है, मगर रुपया-पैसा कमाने या ऐशो-आराम की चीज़ें पाने की धुन में हमें राज्य के कामों में ढीला नहीं पड़ना चाहिए। (मत्ती 13:22; 1 तीमु. 5:8) इसके बजाय, हमें यीशु की इस सलाह को मानना चाहिए: “पहिले तुम उसके राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं [ज़िंदगी की ज़रूरतें] भी तुम्हें मिल जाएंगी।”—मत्ती 6:33.

5 समय के रहते यह बेहद ज़रूरी है कि लोग राज्य का संदेश सुनें और उसके मुताबिक कदम उठाएँ। तो आइए हम ऐसा करने में उन्हें मदद दें और ‘परमेश्‍वर के राज्य के बारे में उन्हें कायल करते रहें।’—प्रेरि. 19:8, हिन्दुस्तानी बाइबल।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें