एक सही रिपोर्ट तैयार करने में क्या आप अपना भाग अदा करते हैं?
बाइबल के बहुत-से वृत्तांतों में कुछ संख्याओं का ज़िक्र किया गया है, जिनसे उनमें बतायी घटनाओं की सही जानकारी मिलती है। उदाहरण के लिए, बाइबल बताती है कि गिदोन ने सिर्फ 300 आदमियों की मदद से मिद्यानियों की सेना को परास्त कर दिया। (न्यायि. 7:7) यहोवा के स्वर्गदूत ने 1,85,000 अश्शूरी सैनिकों को मार गिराया। (2 राजा 19:35) सामान्य युग 33 के पिन्तेकुस्त के दिन करीब 3,000 लोगों ने बपतिस्मा लिया और जल्द ही इन विश्वासियों की गिनती बढ़कर 5,000 हो गयी। (प्रेरि. 2:41; 4:4) इन सबूतों से ज़ाहिर होता है कि परमेश्वर के प्राचीन सेवकों ने घटनाओं का पूरा और सही रिकॉर्ड दर्ज़ करने में काफी मेहनत की।
2 यहोवा का संगठन आज हमें हर महीने अपने प्रचार की रिपोर्ट देने का निर्देशन देता है। अगर हम बिना नागा रिपोर्ट देने के इस इंतज़ाम को पूरा सहयोग दें, तो प्रचार काम की अच्छी तरह निगरानी हो सकेगी। प्रचारकों से मिली रिपोर्टों से ज़ाहिर होगा कि प्रचार के किस पहलू में सुधार की ज़रूरत है और किस इलाके में ज़्यादा प्रचारकों की ज़रूरत है। इसी तरह से कलीसिया में भी प्रचार की रिपोर्ट देखकर प्राचीन जान पाते हैं कि कौन-से प्रचारक और ज़्यादा प्रचार कर सकते हैं, साथ ही किन प्रचारकों को मदद की ज़रूरत है। और राज्य के प्रचार काम में होनेवाली तरक्की की रिपोर्ट से संसार-भर में रहनेवाले मसीही भाई-बहनों का उत्साह बढ़ता है। तो प्रचार काम की एक सही रिपोर्ट तैयार करने में क्या आप अपना भाग अदा कर रहे हैं?
3 आपकी ज़िम्मेदारी: क्या महीने के आखिर में आपको याद करना मुश्किल लगता है कि आपने प्रचार में क्या-क्या किया था? अगर ऐसा है, तो क्यों न आप हर बार क्षेत्र सेवा में जो करते हैं, उसे लिखकर रख लें? कुछ लोग कैलेंडर या डायरी में लिखते हैं, तो कुछ लोग अपने साथ प्रचार की एक खाली रिपोर्ट स्लिप रखते हैं और उसमें भरते हैं। महीना खत्म होते ही, जल्द-से-जल्द अपनी रिपोर्ट पुस्तक अध्ययन ओवरसियर को दे दें। या आप चाहें तो अपनी रिपोर्ट, किंगडम हॉल के रिपोर्ट बक्स में डाल सकते हैं। अगर कभी आप अपनी प्रचार की रिपोर्ट देना भूल जाते हैं, तो जल्द-से-जल्द अपनी कलीसिया के पुस्तक अध्ययन ओवरसियर से संपर्क कीजिए। उस भाई के आपके पास आने तक का इंतज़ार मत कीजिए। अपनी रिपोर्ट सही समय पर देना यह दिखाएगा कि आप यहोवा के ठहराए इंतज़ाम का आदर करते हैं और उन भाइयों के लिए परवाह दिखाते हैं जिन्हें रिपोर्टों को जमा करने और उनके आँकड़ों को जोड़कर लिखने का काम सौंपा गया है।—लूका 16:10.
4 पुस्तक अध्ययन ओवरसियर की ज़िम्मेदारी: पुस्तक अध्ययन ओवरसियर, अपने झुंड की ज़रूरतों के बारे में सतर्क रहता और उसकी परवाह करता है। इसलिए वह पूरे महीने के दौरान अपने समूह के भाई-बहनों के कामों में दिलचस्पी लेता है। (नीति. 27:23) वह जानता है कि उसके समूह का हर प्रचारक, प्रचार में नियमित तौर पर पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहा है या नहीं, और क्या उन्हें इस काम में खुशी मिल रही है या नहीं। अगर एक प्रचारक ने पूरे महीने प्रचार में हिस्सा नहीं लिया है, तो पुस्तक अध्ययन ओवरसियर फौरन उसकी मदद करता है। अकसर ऐसे प्रचारकों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे चंद शब्द कहना, उन्हें कुछ कारगर सुझाव देना या अपने साथ प्रचार में आने का न्यौता देना ही काफी होता है।
5 महीने के आखिर में पुस्तक अध्ययन ओवरसियर को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि उसके समूह के सभी लोग अपनी प्रचार की रिपोर्ट देने की ज़िम्मेदारी पूरी करें। ऐसा करने से सेक्रेटरी, कलीसिया की सही-सही रिपोर्ट तैयार करके उसे अगले महीने की छः तारीख तक शाखा दफ्तर को भेज सकेगा। अच्छा होगा अगर महीने के आखिर में पुस्तक अध्ययन ओवरसियर अपने समूह को रिपोर्ट डालने की याद दिलाए और पुस्तक अध्ययन की जगह पर रिपोर्ट की पर्चियाँ मुहैया कराए। अगर कोई अपनी रिपोर्ट डालना भूल जाता है, तो ओवरसियर उसे सही तरीके से याद दिला सकता है और रिपोर्ट डालने के लिए उकसा सकता है।
6 अगर हम प्रचार की रिपोर्ट वक्त पर देंगे, तो इससे प्रचार काम के नतीजों की एक सही रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलेगी। तो क्या आप हर महीने, वक्त पर रिपोर्ट देकर अपना भाग अदा करेंगे?