घोषणाएँ
◼ नवंबर के लिए साहित्य पेशकश: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अगर लोगों के पास पहले से ये साहित्य हैं, तो उन्हें एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब या कोई और पुराना साहित्य पेश किया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। अगर यह किताब मौजूद नहीं है, तो इसकी जगह आप ये किताबें दे सकते हैं, आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं या बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक। जनवरी: सन् 1988 से पहले छपी कोई भी किताब जो कलीसिया के पास हो। अगर आपकी कलीसिया के पास ऐसी कोई भी किताब नहीं है, तो आस-पास की जिन कलीसियाओं के पास ये पुरानी किताबें ज़्यादा हैं, उनसे आप ले सकते हैं। जिन कलीसियाओं के पास पुरानी किताबें नहीं हैं, वे पारिवारिक सुख का रहस्य या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर किताब पेश कर सकती हैं। फरवरी: परमेश्वर के करीब आओ। (अँग्रेज़ी) अगर यह किताब मौजूद नहीं है तो इसकी जगह आप जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी), या रॆवलेशन—इट्स ग्रैंड क्लाइमैक्स एट हैंड! किताब पेश कर सकते हैं।
◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके ज़रिए नियुक्त किसी भाई को दिसंबर 1 या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की ऑडिट करनी चाहिए। फिर जब कलीसिया की अगली अकाउंट्स रिपोर्ट पढ़कर सुनायी जाए, तो उसके बाद ऑडिट किए जाने की घोषणा कीजिए।
◼ कलीसियाओं ने अपनी लाइब्रेरियों के लिए वॉच टावर पब्लिकेशन्स इंडैक्स 2001 (अँग्रेज़ी) के जो ऑर्डर दिए थे उन्हें भेजने के बाद भी, इसकी कुछ कॉपियाँ बच गयी हैं। अगर किसी प्रचारक को इंडैक्स चाहिए तो वह कलीसिया के ज़रिए मँगा सकता है।
◼ जो कलीसियाएँ साहित्य मँगवाती हैं, उनका साहित्य शाखा दफ्तर से हर महीने इस तरह भेजा जाएगा: हर महीने के पहले सप्ताह में कर्नाटक और तमिलनाडु के ऑर्डर भेजे जाएँगे; दूसरे सप्ताह में आन्ध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की कलीसियाओं के ऑर्डर भेजे जाएँगे; तीसरे सप्ताह में केरल के साहित्य के आर्डर; और महीने के चौथे सप्ताह में भारत के बाकी राज्यों के साहित्य के ऑर्डर भेजे जाएँगे। लिट्रेचर कोऑर्डिनेटर (या साहित्य सँभालनेवाले भाई) को साहित्य का ऑर्डर इसी के मुताबिक भेजना चाहिए ताकि शाखा दफ्तर को आपकी कलीसिया का ऑर्डर आपका सप्ताह आने से पहले ही मिल जाए।
◼ वाच टावर पब्लिकेशन्स इंडैक्स 2002 की कॉपियाँ अँग्रेज़ी में उपलब्ध हैं। हर कलीसिया अपनी लाइब्रेरी के लिए सिर्फ एक ही कॉपी मँगा सकती है। और इसे लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म में “Cong. Use” (कलीसिया के लिए) के नीचे साफ-साफ लिखना चाहिए।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
वाच टॉवर पब्लिकेशन्स इंडैक्स 2002 —अँग्रेज़ी
एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें —कन्नड़, तेलगू
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
क्या एक सिरजनहार है जो आपकी परवाह करता है? —अँग्रेज़ी
जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (छोटा आकार) —अँग्रेज़ी
ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है —नेपाली, बंगला
पढ़ना-लिखना सीखिए —अँग्रेज़ी