कृपया जल्द-से-जल्द मिलिए
किससे जल्द-से-जल्द मिलें? उन लोगों से जो हमारा साहित्य या हर महीने की पत्रिकाएँ चाहते हैं या उनसे जो चाहते हैं कि कोई साक्षी उनके घर आकर उनसे मिले। ऐसी गुज़ारिश कौन करते हैं? वे लोग, जो चिट्ठी या टेलीफोन या इंटरनेट वेबसाइट पर दिए गए हमारे पते पर ब्राँच ऑफिस से संपर्क करते हैं। जब कोई ऐसी दिलचस्पी दिखाता है तब ब्राँच ऑफिस S-70 फॉर्म के ज़रिए उस इलाके की कलीसिया को इसकी खबर देता है जहाँ से चिट्ठी आयी है। इस फॉर्म पर लिखा होता है “कृपया इस व्यक्ति से मिलने के लिए किसी योग्य प्रचारक का इंतज़ाम कीजिए।” जब प्राचीनों को यह S-70 फॉर्म मिलता है, तो उन्हें फौरन इसे एक ऐसे प्रचारक को देना चाहिए जो पूरी लगन के साथ दिलचस्पी दिखानेवाले के पास जाएगा। अगर प्रचारक उस आदमी को घर पर नहीं पाता तो टेलीफोन के ज़रिए उससे संपर्क करने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो वह सूझ-बूझ दिखाते हुए एक नोट लिखकर उसके घर पर छोड़ सकता है। अगर आपको दिलचस्पी दिखानेवाले ऐसे किसी इंसान से मिलने को कहा जाए तो कृपया जल्द-से-जल्द उस तक पहुँचने की पूरी कोशिश कीजिए।