यहोवा के करीब आओ किताब को पेश करने के सुझाव
◼ बाइबल हाथ में रखिए और कहिए: “परमेश्वर पर विश्वास करनेवाले बहुत-से लोग उसके करीब आना चाहते हैं। क्या आप जानते हैं कि परमेश्वर खुद हमें उसके करीब आने का न्यौता देता है? [याकूब 4:8 पढ़िए।] यह किताब इसलिए तैयार की गयी है कि लोग अपनी बाइबल की जाँच करके परमेश्वर के करीब आ सकें।” पेज 16 का पहला पैराग्राफ पढ़िए।
◼ बाइबल हाथ में रखिए और कहिए: “आज चारों तरफ अन्याय का बोलबाला है। और ठीक यही बात यहाँ लिखी है। [सभोपदेशक 8:9ख पढ़िए।] बहुत-से लोग सोचते हैं कि परमेश्वर को हमारी परवाह है भी या नहीं। [पेज 119 के पैराग्राफ 4 पर दिए शुरूआती दो वाक्य पढ़िए।] इस अध्याय में समझाया गया है कि क्यों परमेश्वर ने कुछ वक्त के लिए अन्याय की इजाज़त दी है।”