परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
फरवरी 23, 2004 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों की ज़बानी चर्चा होगी। स्कूल ओवरसियर, 30 मिनट के लिए जनवरी 5 से फरवरी 23, 2004 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर दोबारा चर्चा करेगा। [ध्यान दीजिए: अगर किसी सवाल के बाद कोई हवाले नहीं दिए गए हैं, तो वहाँ जवाब के लिए आपको खुद खोजबीन करनी होगी।—सेवा स्कूल किताब के पेज 36-7 देखिए।]
भाषण के गुण
1. हमें जानकारी को कैसे पेश करना चाहिए जिससे श्रोताओं को वह साफ समझ में आए और उससे उन्हें वाकई फायदा हो? [be-HI पेज 158 पैरा. 2-4]
2. हमें शब्दों का चुनाव बहुत सोच-समझकर क्यों करना चाहिए? [be-HI पेज 160 पैरा. 1 और दूसरा बक्स]
3. पहला कुरिन्थियों 14:9 में अच्छी भाषा का कौन-सा बुनियादी नियम बताया गया है और सिखाते वक्त हम इस सिद्धांत को कैसे लागू कर सकते हैं? [be-HI पेज 161 पैरा. 1-4]
4. जैसा कि मत्ती 5:3-12 और मरकुस 10:17-21 दिखाता है, यीशु के सिखाने की एक खासियत क्या थी जिसका हम भी अनुकरण कर सकते हैं? [be-HI पेज 162 पैरा. 4]
5. प्रचार करते वक्त या कलीसिया की सभाओं में जवाब देते वक्त हमें क्यों ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हमारी बातों से जोश और भावनाएँ ज़ाहिर हों और उनमें जान डाल दें? (मत्ती 23:37, 38) [be-HI पेज 163 पैरा. 3–पेज 164 पैरा. 1]
भाग नं. 1
6. भाषण का मूल-विषय क्या होता है और जब हम भाषण के लिए जानकारी चुनते या क्रम में रखते हैं तो मूल-विषय को ध्यान में रखना क्यों बेहतर होगा? [be-HI पेज 39 पैरा. 6–पेज 40 पैरा. 1]
7. (क) आध्यात्मिक मायने में शुद्ध रहने का मतलब क्या है और यह क्यों कहा जा सकता है कि हर तरह की शुद्धता से आध्यात्मिक शुद्धता सबसे ज़रूरी है? (ख) आज संसार में जो नैतिक गंदगी आम है, उससे सच्चे मसीही कैसे दूर रह सकते हैं? [w02-HI 2/1 पेज 5-6]
8. बाइबल में जो उसूल दिए गए हैं, उनमें से कौन-से उसूल सबसे ज़रूरी हैं? [w02-HI 2/15 पेज 5 पैरा. 1, 4, 6]
9. हमदर्दी क्या है और यीशु ने यह गुण कैसे दिखाया? [w02-HI 4/15 पेज 25 पैरा. 4-5]
10. नीतिवचन 11:11 कैसे यहोवा के लोगों की कलीसियाओं पर लागू होता है? [w02-HI 5/15 पेज 27 पैरा. 1-3]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. उत्पत्ति 2:9 में बताया गया ‘जीवन का वृक्ष’ किस बात की पहचान है?
12. लूत की पत्नी ने क्यों अपनी जान गँवा दी? (उत्प. 19:26) [w90-HI 12/1 पेज 20 पैरा. 10]
13. उत्पत्ति के अध्याय 24 में दृष्टांत के रूप में जो भविष्यवाणी की गयी है, उसमें (क) इब्राहीम, (ख) इसहाक, (ग) इब्राहीम का सेवक एलीएजेर, (घ) दस ऊँट और (च) रिबका, किसे दर्शाते हैं?
14. क्या परमेश्वर ने याकूब और एसाव का भविष्य पहले से तय कर दिया था? (उत्प. 25:23)
15. किस तरह राहेल ने कड़ी मेहनत करके यहोवा की आशीष पाने में एक अच्छी मिसाल कायम की? (उत्प. 30:1-8) [w02-HI 8/1 पेज 29-30]