यहोवा के आश्चर्यकर्मों के बारे में बताते रहिए
हमारा परमेश्वर यहोवा सबसे महान है। उसका कोई सानी नहीं! दाऊद ने लिखा: “हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू ने बहुत से काम किए हैं! जो आश्चर्यकर्म और कल्पनाएं तू हमारे लिये करता है वह बहुत सी हैं; तेरे तुल्य कोई नहीं!” (भज. 40:5) यहोवा के आश्चर्यकर्मों की कुछ मिसालें हैं: पूरे विश्व की सृष्टि, मसीहाई राज्य, अपने लोगों की खातिर दिखायी गयी प्रेम-कृपा और संसार भर में चल रहा प्रचार का काम। (भज. 17:7, 8; 139:14; दानि. 2:44; मत्ती 24:14) यहोवा के लिए प्यार और उसके सभी उपकारों के लिए कदरदानी हमें दूसरों को उसके बारे में बताने के लिए उकसाती है। (भज. 145:5-7) मार्च, अप्रैल और मई के दौरान हमें ऐसा करने का और भी ज़्यादा मौका मिलेगा।
2 ऑक्ज़लरी पायनियर बनकर: क्या आप अपने शेड्यूल में कुछ फेरबदल कर सकते हैं ताकि खास सेवा के इन महीनों में से एक या उससे ज़्यादा महीनों में आप 50 घंटे प्रचार कर सकें? अपने शेड्यूल में फेरबदल करके आप जो भी मेहनत करेंगे, उसका फल आपको ज़रूर मिलेगा। (इफि. 5:16) बहुतों ने देखा है कि ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने से वे और भी बेहतरीन तरीके से सेवा कर पाते हैं। वे बेझिझक दरवाज़े पर लोगों से बात करते हैं और ज़्यादातर घरों में बाइबल का इस्तेमाल करते हैं। प्रचार में ज़्यादा समय बिताने से, दिलचस्पी दिखानेवालों से दोबारा मिलना आसान हो जाता है। और जिनके पास पहले कोई बाइबल अध्ययन नहीं था, वे ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने से एक बाइबल अध्ययन शुरू कर पाए हैं। हम इस सेवा में दूसरों की खातिर मेहनत करते हैं इसलिए हमें खुशी मिलती है।—प्रेरि. 20:35.
3 जब ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा की बात आती है तो आप फौरन इस नतीजे पर मत पहुँचिए कि इसके लिए आपके हालात साथ नहीं देंगे। पिछले साल एक ऐसे प्राचीन ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की जो दो बच्चों का पिता है और पूरे समय की नौकरी करता है। यह भाई इतना व्यस्त रहते हुए भी पायनियरिंग कैसे कर पाया? क्योंकि वह पूरे हफ्ते के दौरान नौकरी करता है, इसलिए उसने शनिवार-रविवार को ज़्यादा घंटे करने की योजना बनायी। वह शनिवार को सुबह 7 बजे सड़क पर गवाही देना शुरू करता था। उसकी कलीसिया में से कई और प्रचारकों ने भी पायनियरिंग की, जो उसी की तरह व्यस्त रहते थे। उन्होंने एक-दूसरे की मदद और हौसला-अफज़ाई की। एक और कलीसिया में, 99 साल की एक बुज़ुर्ग बहन से जब उसकी बेटी ने अपने साथ पायनियरिंग करने को कहा तो उसने मई महीने में पायनियरिंग करने का फैसला किया। कलीसिया के प्रचारकों ने उसे पहिया कुर्सी पर घर-घर के प्रचार और बाइबल अध्ययन पर जाने में उसकी मदद की। बहन ने टेलीफोन से, सड़क पर और खत लिखकर भी गवाही दी। उसे पूरा यकीन है कि वह इस काम को अपनी ताकत से नहीं बल्कि यहोवा की मदद से पूरा कर पायी है।—यशा. 40:29-31.
4 शेड्यूल इस तरह बनाने की कोशिश कीजिए जो आपके हालात के मुताबिक कारगर हो। इस अंक में दिए कुछ शेड्यूल शायद आपके लिए मददगार हों। क्या आप नौकरी करते हैं या स्कूल जाते हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए ऐसा शेड्यूल बनाना सही रहेगा जिसके मुताबिक आप शनिवार-रविवार को ज़्यादा सेवा कर सकें। अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहती और आपके लिए प्रचार में सारा दिन बिताना मुश्किल है, तो आपको ऐसा शेड्यूल बनाना चाहिए कि आप हर दिन थोड़ा-थोड़ा समय प्रचार में बिता सकें। साथ ही, दूसरों को बताइए कि आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहते हैं। हो सकता है कि वे भी आपके साथ यह सेवा करने का लक्ष्य रखें।
5 बच्चे कैसे हिस्सा ले सकते हैं: जब बच्चे यहोवा के आश्चर्यकर्मों के बारे में दूसरों को बताते हैं तो वह बहुत खुश होता है। (भज. 71:17; मत्ती 21:16) आप बच्चों में से जिनका बपतिस्मा हो चुका है वे उस महीने में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं जिनमें उनकी स्कूल की छुट्टियाँ होती हैं। अगर आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग नहीं कर सकते, तो क्या आप प्रचार में ज़्यादा घंटे बिताने और सेवा में अपनी काबिलीयतों को निखारने का लक्ष्य रख सकते हैं? अगर आप अपने मम्मी-पापा के साथ प्रचार में जाते हैं, मगर अभी तक प्रचारक नहीं बने हैं तो प्रचारक बनने का यह अच्छा समय है। आप ऐसा मत सोचिए कि आपको बाइबल के सवालों के जवाब देने में माहिर होना चाहिए या उतना ज्ञान होना चाहिए जितना कि बपतिस्मा पाए हुए बड़ों को होता है। क्या आप बाइबल की बुनियादी शिक्षाओं को समझते हैं? क्या आप सही-गलत के बारे में बाइबल के स्तरों पर चलते हैं? क्या आप यहोवा का एक साक्षी कहलाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो मम्मी-पापा को बताइए कि आप प्रचारक बनना चाहते हैं। वे आपके बारे में प्राचीनों से बात करेंगे ताकि वे आपसे मुलाकात करके देख सकें कि आप ज़रूरी माँगों को पूरा कर रहे हैं या नहीं।—आवर मिनिस्ट्री किताब, पेज 98-9 देखिए।
6 प्रचार करने में दूसरों की मदद करना: जो बाइबल विद्यार्थी अच्छी तरक्की कर रहे हैं, वे आनेवाले खास सेवा के महीनों में प्रचारक बन सकते हैं। अगर आपका ऐसा कोई बाइबल विद्यार्थी है तो उसके बारे में अपने पुस्तक अध्ययन ओवरसियर या सर्विस ओवरसियर से बात कीजिए। उनमें से एक भाई आपके साथ अध्ययन में बैठकर देख सकता है कि विद्यार्थी कैसी तरक्की कर रहा है। अगर विद्यार्थी प्रचारक बनने के लायक है और वह बनना भी चाहता है तो प्रिसाइडिंग ओवरसियर आपके और आपके विद्यार्थी के साथ मुलाकात करने के लिए दो प्राचीनों का इंतज़ाम करेगा। (अगस्त 1, 1989 की प्रहरीदुर्ग का पेज 20 देखिए।) विद्यार्थी को अगर मंज़ूरी मिल जाती है तो जल्द-से-जल्द उसे अपने साथ ले जाकर प्रचार करना सिखाइए।
7 पुस्तक अध्ययन ओवरसियर, अपने समूह के ऐसे लोगों पर खास ध्यान देना चाहेंगे जो ठंडे पड़ चुके हैं या नियमित रूप से सेवा नहीं करते। ऐसे लोगों से आप खुद जाकर मिलिए और उन्हें अपने साथ प्रचार करने का न्यौता दीजिए। जो लोग लंबे समय से ठंडे पड़ चुके हैं, उनके मामले में अच्छा रहेगा कि दो प्राचीन पहले उनसे बात करके देखें कि वे प्रचार में आने के काबिल हैं या नहीं। (नवंबर 2000 की हमारी राज्य सेवकाई का प्रश्न बक्स देखिए।) जब वे सेवा के इन खास महीनों में कलीसिया का जोश देखेंगे, तो हो सकता है वे प्रचार में दोबारा नियमित रूप से हिस्सा लेना शुरू कर दें।
8 ज़्यादा सेवा करने के लिए अभी से तैयारी कीजिए: प्राचीनो, ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा के लिए अभी से कलीसिया में जोश पैदा कीजिए। अपनी बातों से भाई-बहनों का उत्साह बढ़ाने और अच्छी मिसाल रखने से आप उनमें काफी जोश पैदा कर सकेंगे। (1 पत. 5:3) पिछले साल आपकी कलीसिया में ऑक्ज़लरी पायनियरों की सबसे ज़्यादा गिनती क्या थी? क्या इस साल उस गिनती को पार किया जा सकता है? पुस्तक अध्ययन ओवरसियरों और उनके सहायकों को चाहिए कि वे अपने समूह के सभी लोगों को ज़्यादा सेवा करने का बढ़ावा दें। सर्विस ओवरसियर, प्रचार के लिए कई सभाओं का इंतज़ाम कर सकते हैं। इन इंतज़ामों के बारे में कलीसिया को पहले से बताइए। इस बात का ध्यान रखिए कि काबिल प्रचारकों को अगुवाई करने का काम सौंपा जाए और प्रचार की सभाएँ वक्त पर शुरू और खत्म की जाएँ। (सितंबर 2001 की हमारी राज्य सेवकाई का प्रश्न बक्स देखिए।) सर्विस ओवरसियर को इस बात का भी ध्यान रखना है कि प्रचार के लिए टेरिट्री, पत्रिकाएँ और साहित्य की कोई कमी न हो।
9 पिछले साल, एक कलीसिया के प्राचीनों ने, इन खास महीनों के आने से काफी पहले ही ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए भाई-बहनों का जोश बढ़ाया और कई प्राचीनों ने इसके लिए अर्ज़ी भरी। उन्होंने प्रचार के लिए कई सभाओं का इंतज़ाम किया—सड़क गवाही के लिए सुबह 5:30 बजे, स्कूल से लौटनेवालों के लिए दोपहर 3:00 बजे और काम से लौटनेवालों के लिए शाम 6:00 बजे। इन सबके अलावा, हर शनिवार को प्रचार की तीन सभाएँ रखी गयीं। नतीजा यह हुआ कि अप्रैल महीने में उस कलीसिया के 66 जनों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की!
10 आनेवाले महीनों में कुछ खास लक्ष्य हासिल करने के लिए क्यों न आप अगले पारिवारिक अध्ययन में एक शेड्यूल तैयार करें? अगर अच्छी योजना बनायी जाए और सभी एक-दूसरे का साथ दें, तो पूरा परिवार या कुछ सदस्य ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं। अगर यह मुमकिन नहीं है, तो आप एक दिन में जितने घंटे सेवा करते हैं, उससे ज़्यादा करने का लक्ष्य रखिए या दूसरे समयों और दिनों में भी सेवा के लिए जाने की कोशिश कीजिए। इस बारे में पूरे परिवार के साथ प्रार्थना कीजिए। यकीन मानिए, यहोवा आपकी मेहनत पर ज़रूर आशीष देगा।—1 यूह. 3:22.
11 परमेश्वर का सबसे महान आश्चर्यकर्म: यहोवा ने इंसानों को ऐसा तोहफा दिया है जो उसके प्यार का सबसे बड़ा सबूत है। वह तोहफा है, उसके बेटे का बलिदान। (1 यूह. 4:9, 10) छुड़ौति बलिदान वह कानूनी आधार बना जिसकी बिनाह पर असिद्ध इंसानों को पाप और मौत से छुटकारा मिलता है। (रोमि. 3:23, 24) यीशु के बहाए लहू से नयी वाचा जायज़ ठहरायी गयी, जिससे असिद्ध इंसानों के लिए परमेश्वर के दत्तक पुत्र बनना मुमकिन हुआ और वे स्वर्गीय राज्य में हुकूमत करने की आशा पा सके। (यिर्म. 31:31-34; मर. 14:24) और सबसे अहम बात यह है कि यीशु जिस तरह अपनी ज़िंदगी की आखिरी घड़ी तक यहोवा का आज्ञाकारी रहा, उससे यहोवा का नाम पवित्र हुआ। (व्यव. 32:4; नीति. 27:11) रविवार, अप्रैल 4 को सूर्यास्त के बाद, संसार भर में मसीह की मौत का स्मारक मनाया जाएगा।
12 प्रभु का संध्या भोज मनाने से यहोवा के आश्चर्यकर्मों की बड़ाई होती है। इस अवसर पर होनेवाले भाषण से यहोवा के लिए हमारी कदरदानी और बढ़ेगी जिसने हमारी खातिर छुड़ौती का इंतज़ाम किया है। दिलचस्पी दिखानेवाले जो लोग आएँगे, वे परमेश्वर के दूसरे आश्चर्यकर्म भी देख पाएँगे। मसलन, वे गौर करेंगे कि यहोवा ने अपने लोगों को कैसे प्यार और एकता से रहना सिखाया है। (इफि. 4:16, 22-24; याकू. 3:17, 18) इस खास मौके पर हाज़िर होने से उनके सोच-विचार पर गहरा असर पड़ सकता है। इसलिए हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को इस सभा के लिए बुलाना चाहेंगे।—2 कुरि. 5:14, 15.
13 दूसरों को न्यौता देना: आप जिन-जिन लोगों को बुलाना चाहते हैं, उनकी सूची अभी से तैयार कीजिए। आपको इन लोगों के नाम लिख लेने चाहिए, जैसे आपके अविश्वासी रिश्तेदार, पड़ोसी, स्कूल या काम की जगह पर आपके जान-पहचानवाले, वे लोग जिनके साथ आप पहले बाइबल अध्ययन करते थे और जिनके साथ फिलहाल आप अध्ययन कर रहे हैं और वे जिनसे आप वापसी भेंट करते हैं। पुस्तक अध्ययन ओवरसियरों को अपनी सूची में उन प्रचारकों के नाम लिखने चाहिए जो ठंडे पड़ चुके हैं।
14 लोगों को न्यौता देने के लिए स्मारक के निमंत्रण पत्रों का इस्तेमाल कीजिए। उन पर समारोह का समय और पता टाइप कीजिए या साफ-साफ लिखिए। या आप मार्च 15, 2004 की प्रहरीदुर्ग या मार्च 22, 2004 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के आखिरी पन्ने पर दिया न्यौता दिखा सकते हैं। और अप्रैल 4 के करीब आने पर, जिन लोगों के नाम आपने सूची में लिखे हैं, उनसे खुद मिलकर या फोन करके उन्हें आने के बारे में याद दिलाइए।
15 स्मारक पर: स्मारक की शाम, सभा में जल्दी पहुँचने की कोशिश कीजिए। मेहमानों का प्यार से स्वागत कीजिए। (रोमि. 12:13) आपने जिन लोगों को बुलाया है उनका ख्याल रखने की ज़िम्मेदारी खासकर आपकी है। उनके साथ प्यार और अदब से पेश आइए और कलीसिया के दूसरे भाई-बहनों से उनकी पहचान कराइए। हो सके तो आप उनके साथ बैठिए। अगर उनमें से किसी के पास बाइबल या गीत पुस्तक न हो तो उसे अपनी किताबें दिखाइए या किसी और को दिखाने के लिए कहिए। समारोह के बाद भी मौजूद रहिए ताकि अगर वे कुछ सवाल पूछें तो आप उनके जवाब दे सकें। जो लोग पहली बार आते हैं, उनसे पूछिए कि क्या वे परमेश्वर के वचन और उद्देश्य के बारे में और ज़्यादा जानना चाहेंगे। उनके साथ बाइबल अध्ययन की पेशकश कीजिए।
16 हाज़िर होनेवालों की बाद में भी मदद कीजिए: जो लोग स्मारक में हाज़िर होते हैं, उन्हें बाद के हफ्तों में भी मदद की ज़रूरत पड़ सकती है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो पहले सभाओं में लगातार आते थे मगर अब बहुत कम आते हैं। प्राचीन इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे कि वे नज़रअंदाज़ न किए जाएँ। प्राचीन यह जानने की कोशिश करेंगे कि वे किस वजह से आध्यात्मिक तरक्की करने से पीछे हट गए। उन सभी को एहसास दिलाइए कि आज हम एक नाज़ुक घड़ी में जी रहे हैं। (1 पत. 4:7) यह समझने में मदद दीजिए कि परमेश्वर के लोगों के साथ नियमित रूप से इकट्ठा होने के बारे में बाइबल की सलाह मानना कितना फायदेमंद है।—इब्रा. 10:24, 25.
17 यहोवा के काम इतने हैरतअँगेज़ हैं कि हम चाहे हमेशा-हमेशा के लिए जीएँ, हम उन्हें पूरी तरह कभी नहीं समझ पाएँगे। (अय्यू. 42:2, 3; सभो. 3:11) इस वजह से यहोवा का गुणगान करने के लिए हमेशा हमारे पास ढेरों वजह होंगी। इस साल स्मारक के मौसम में हम अपनी सेवा बढ़ाने की खास कोशिश करके दिखा सकते हैं कि हम यहोवा के आश्चर्यकर्मों के लिए वाकई शुक्रगुज़ार हैं।
[अध्ययन के लिए सवाल]
1. यहोवा के कुछ आश्चर्यकर्म क्या हैं जिनकी आप खास तौर से कदर करते हैं?
2. ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने से खुद हमें क्या फायदा होता है?
3. कुछ लोग मुश्किल हालात के बावजूद ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कैसे कर पाए?
4. ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए शेड्यूल बनाते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना ठीक रहेगा?
5. मार्च, अप्रैल और मई के लिए बच्चे कौन-से लक्ष्य रख सकते हैं?
6. हम अपने बाइबल विद्यार्थियों को सुसमाचार के प्रचारक बनने में कैसे मदद दे सकते हैं?
7. जो प्रचारक नियमित रूप से प्रचार नहीं करते और ठंडे पड़ चुके हैं, उनकी कैसे मदद की जा सकती है?
8, 9. खास सेवा के लिए प्राचीन, कलीसिया का जोश कैसे बढ़ा सकते हैं?
10. पूरा परिवार मिलकर अपनी सेवा बढ़ाने की तैयारी कैसे कर सकता है?
11. (क) मसीह के बलिदान से कौन-कौन-से बढ़िया काम मुमकिन हुए हैं? (ख) आपकी कलीसिया कब और कहाँ स्मारक मनाएगी?
12. प्रभु के संध्या भोज के समारोह में हाज़िर होने से, दिलचस्पी दिखानेवालों पर कैसा अच्छा असर पड़ सकता है?
13, 14. हमें किन लोगों को स्मारक के लिए न्यौता देना चाहिए और कैसे?
15. स्मारक की शाम, नए लोगों का हम कैसे ख्याल रख सकते हैं?
16. हाज़िर होनेवालों को आध्यात्मिक तरक्की करने में कैसे मदद दी जा सकती है?
17. हमें यहोवा के आश्चर्यकर्मों के बारे में क्यों बताते रहना चाहिए?
[पेज 5 पर चार्ट]
क्या आप इनमें से किसी एक शेड्यूल का इस्तेमाल करके ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं?
मार्च र सो* मं* बु* गु शु श कुल घंटे
हर दिन 2 1 1 1 1 1 5 51
दो दिन 0 5 0 5 0 0 0 50
सिर्फ
शनिवार- रविवार 5 0 0 0 0 0 8 52
शनिवार-रविवार 2 0 0 2 0 2 6 50
और हफ्ते के दो दिन
अप्रैल र सो मं बु गु* शु* श कुल घंटे
हर दिन 2 1 1 1 1 1 5 50
दो दिन 0 0 0 0 5 5 0 50
सिर्फ
शनिवार- रविवार 5 0 0 0 0 0 8 52
शनिवार-रविवार 2 0 0 2 0 2 6 50
और हफ्ते के दो दिन
मई र* सो* मं बु गु शु श* कुल घंटे
हर दिन 2 1 1 1 1 1 4 51
दो दिन 0 5 0 0 0 0 5 50
सिर्फ
शनिवार- रविवार 3 0 0 0 0 0 7 50
शनिवार-रविवार 2 0 0 2 0 2 5 51
और हफ्ते के दो दिन
* महीने में पाँच