घोषणाएँ
◼ मार्च के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। घर पर बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश की जाएगी। जिन लोगों के पास पहले से यह किताब है, उन्हें दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें! किताब पेश की जा सकती है। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! दोनों पत्रिकाएँ दीजिए। दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करते वक्त, उन्हें परमेश्वर की उपासना करें किताब पेश करने की कोशिश कीजिए। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो संगठन के साथ पूरी तरह से संगति तो नहीं करते, मगर स्मारक और/या दूसरी खास सभाओं में हाज़िर होते हैं। बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी-पूरी कोशिश करनी चाहिए, खासकर उनके साथ जो पहले ज्ञान किताब और माँग ब्रोशर से अध्ययन कर चुके हैं। जून: महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी)। अगर कोई कहता है कि उसके बच्चे नहीं हैं, तो उसे माँग ब्रोशर पेश कीजिए। ब्रोशर देते वक्त, बाइबल अध्ययन शुरू करने पर खास ध्यान दीजिए।
◼ अगर कोई प्रचारक खुद-ब-खुद संस्था से साहित्य मँगाता है तो संस्था उसे साहित्य नहीं भेजेगी। कलीसिया का लिट्रेचर ऑर्डर संस्था को भेजने से पहले, प्रिसाइडिंग ओवरसियर को हर महीने कलीसिया में घोषणा करवानी चाहिए ताकि जिन्हें अपने लिए साहित्य मँगवाना है, वे लिट्रेचर सर्वेंट को अपना ऑर्डर दे सकें। कृपया याद रखिए कि कौन-से प्रकाशन ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं।