घुड़सवारों की एक फौज, जिसमें आप भी शामिल हैं
“छठवें स्वर्गदूत ने तुरही फूंकी।” इसके बाद, ‘बीस करोड़ सेना के घुड़सवारों’ (NHT) के निकलने की गड़गड़ाहट सुनायी दी। यह कोई मामूली फौज नहीं है। इन ‘घोड़ों के सिर सिंहों के सिरों के से हैं।’ उनके मुँह से आग, धुआँ और गंधक निकलती है और ‘उन की पूंछें सांपों की सी हैं।’ इस लाक्षणिक फौज के निकलने से भारी तबाही मचती है। (प्रका. 9:13-19) क्या आप जानते हैं कि इस शानदार दर्शन की भविष्यवाणी के पूरा होने में आप कैसे हिस्सा ले रहे हैं?
2 बचे हुए अभिषिक्त जन और अन्य भेड़ें यानी उनके साथी, एक-जुट होकर परमेश्वर की तरफ से आनेवाले न्यायदंड के बारे में लोगों को बता रहे हैं। इससे ईसाईजगत का पूरी तरह पर्दाफाश होता है कि वह आध्यात्मिक मायने में बिलकुल मरा हुआ है। आइए उस दर्शन की भविष्यवाणी के दो पहलुओं पर गौर करें, जो दिखाते हैं कि परमेश्वर के सेवक क्यों प्रचार काम में इतने कामयाब हैं।
3 परमेश्वर का संदेश सुनाने के लिए सिखाए और तैयार किए गए: परमेश्वर की सेवा स्कूल और कलीसिया की दूसरी सभाओं के ज़रिए, परमेश्वर के सेवकों को उसका संदेश पूरे अधिकार के साथ सुनाने की तालीम दी गयी है। यीशु और उसके चेलों की मिसाल पर चलते हुए, वे योग्य जनों को ढूँढ़ने के लिए ऐसी हर जगह जाकर प्रचार करते हैं जहाँ लोग मिल सकें। (मत्ती 10:11; मर. 1:16; लूका 4:15; प्रेरि. 20:18-20) प्रचार करने का यह तरीका बाइबल के मुताबिक है और यह बहुत असरदार साबित हुआ है!
4 मसीही सेवकों ने, परमेश्वर का दिया प्रचार काम पूरा करने के लिए अरबों बाइबलें, किताबें, ब्रोशर और पत्रिकाएँ बाँटी हैं। ये प्रकाशन तकरीबन 400 भाषाओं में छापे जाते हैं और ये कई विषयों पर होते हैं। इन विषयों को अलग-अलग तरीकों से समझाया गया है, इसलिए ये हर किस्म के लोगों को भा जाते हैं। क्या आप इन औज़ारों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं?
5 परमेश्वर से मार्गदर्शन और मदद: उस दर्शन की भविष्यवाणी में यह भी साफ ज़ाहिर किया गया है कि लाक्षणिक घुड़सवार जिस काम को दर्शाते हैं, वह परमेश्वर की मदद से पूरा किया जाता है। (प्रका. 9:13-15) सारी धरती पर होनेवाला प्रचार काम, इंसानी बुद्धि या शक्ति से नहीं बल्कि परमेश्वर की आत्मा की मदद से पूरा किया जा रहा है। (जक. 4:6) यहोवा, इस काम में मार्गदर्शन देने के लिए स्वर्गदूतों का इस्तेमाल कर रहा है। (प्रका. 14:6) इसके अलावा, धरती पर उसके साक्षी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। इन सभी तरीकों से खुद यहोवा, नम्र लोगों को मदद देकर अपनी तरफ खींच रहा है।—यूह. 6:45, 65.
6 यहोवा के लोगों को उसका संदेश सुनाने के लिए अच्छी तालीम दी जाती है, उन्हें अच्छी तरह तैयार किया जाता है और वे स्वर्गदूतों के मार्गदर्शन के मुताबिक काम करते हैं। इसलिए वे ऐसी फौज की तरह हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता। आइए हम इस रोमांचक भविष्यवाणी के पूरा होने में अपना भाग अदा करते रहें।
[अध्ययन के लिए सवाल]
1, 2. आज परमेश्वर के सेवक, प्रकाशितवाक्य 9:13-19 में बतायी दर्शन की भविष्यवाणी के पूरा होने में कैसे हिस्सा ले रहे हैं?
3. परमेश्वर का संदेश, असरदार तरीके से सुनाने के लिए आपको कैसी तालीम मिली है?
4. आज ज़्यादातर प्रचारकों के लिए कौन-से औज़ार उपलब्ध हैं जिससे उन्हें अपना काम पूरा करने में मदद मिलती है?
5, 6. क्या दिखाता है कि यहोवा के लोगों को उसकी तरफ से मदद मिलती है?