परमेश्वर की सेवा स्कूल से कैसे हमें फायदा होता है
परमेश्वर की सेवा स्कूल में हिस्सा लेने और यहोवा से सिखलाए जाने का सुअवसर सिर्फ उसी के लोगों को मिला है। (यशा. 54:13; यूह. 6:45) मगर हमें इस स्कूल से कितना फायदा होता है, इसका दारोमदार काफी हद तक इस बात पर है कि हम अपनी तरफ से कितनी मेहनत करते हैं। क्या आप देख सकते हैं कि परमेश्वर की सेवा स्कूल की बदौलत आप आध्यात्मिक रूप से कितनी तरक्की कर रहे हैं?
2 तारीफ में कही गयी बातें: कई स्कूल ओवरसियरों का कहना है कि भाषण के गुणों पर दी जानेवाली ब्योरेवार जानकारी की मदद से, कलीसिया के भाई-बहन प्रचार में और भी असरदार तरीके से गवाही दे पा रहे हैं। इसके अलावा, एक स्कूल ओवरसियर ने गौर किया कि जब से बाइबल झलकियों में श्रोताओं के लिए जवाब देने का इंतज़ाम किया गया है, तब से ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग बाइबल पढ़ाई के शेड्यूल का पालन कर रहे हैं। भाग नं. 2 के बारे में कई भाइयों ने कहा है कि अब वे शुरूआत और समाप्ति की फिक्र किए बगैर, पढ़ी जानेवाली जानकारी पर पूरा ध्यान दे पाते हैं और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। जिन्हें यह भाग दिया जाता है, वे अब पढ़ने की अपनी कला को निखारने पर ज़्यादा ध्यान दे पा रहे हैं।—1 तीमु. 4:13.
3 सभी फायदा पा सकते हैं: सभाओं में जवाब देने से वाकई खुशी मिलती है। (नीति. 15:23) ज़बानी चर्चा के लिए हमें पहले से ही सवाल मिल जाते हैं, इसलिए हम उस चर्चा की अच्छी तैयारी कर पाते हैं और उसमें पूरी तरह हिस्सा ले पाते हैं। इसके अलावा, प्रहरीदुर्ग के जनवरी 1, 2004 के अंक से बाइबल किताबों की झलकियाँ दी जाने लगी हैं, जो परमेश्वर की सेवा स्कूल के हफ्ते-दर-हफ्ते की बाइबल पढ़ाई से मेल खाती हैं। इन लेखों की मदद से बाइबल झलकियों के दौरान कई भाई-बहन हौसला बढ़ानेवाले जवाब दे पाए हैं।
4 सेवा स्कूल में जितने भी लोगों के नाम दर्ज़ हैं, उन सभी को अपना-अपना भाग तैयार करने और उसे पेश करने का खास सम्मान मिला है। प्लैटफॉर्म से स्कूल ओवरसियर जो शाबाशी देता है, उससे हम सब फायदा पा सकते हैं। सभा के बाद जब स्कूल ओवरसियर भाग पेश करनेवाले हर विद्यार्थी को अलग से सलाह देता है, तो उन्हें और भी फायदा होता है। इतना ही नहीं, परमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब के जिन अध्यायों में भाषण के गुणों पर चर्चा की गयी है, उनके आखिर में दिए अभ्यासों से भी काफी मदद मिलती है।
5 स्कूल के दौरान और उसके खत्म होने के बाद जब हमें कोई कारगर सुझाव या बाइबल के मुद्दे बताए जाते हैं, तो उन्हें सेवा स्कूल की अपनी किताब में लिख लेना अच्छा होगा। हमें सीखी हुई बातों पर मनन करना चाहिए और सोचना चाहिए कि स्कूल के ज़रिए मिलनेवाली परमेश्वर की तालीम, कैसे हमारी आध्यात्मिकता को निखारती है।