नया ब्रोशर बाँटने का खास अभियान
आज दुनिया के हालात देखकर कई लोग हैरान-परेशान हैं। मगर बहुत कम लोग ही समझ पाते हैं कि दुनिया की ऐसी हालत क्यों है, आगे क्या होनेवाला है और आनेवाले न्यायदंड से बचने के लिए उन्हें क्या करना है। (यहे. 9:4) आज हम जिस नाज़ुक घड़ी में जी रहे हैं, लोगों को उसकी अहमियत समझाने के लिए सोमवार, अप्रैल 18 से रविवार, मई 15 तक जागते रहो! ब्रोशर को बाँटने का खास अभियान चलाया जाएगा।
2 यह ब्रोशर घर-घर के प्रचार में, वापसी भेंट करते वक्त, मौका देखकर नौकरी की जगह या स्कूल जैसी जगहों पर या सड़कों पर और बिज़नेस इलाकों में गवाही देते वक्त दिया जा सकता है। मगर जागते रहो! ब्रोशर को अंधाधुंध नहीं बाँटना चाहिए। इसके बजाय, इसे सिर्फ उन लोगों को दिया जाना चाहिए जो बाइबल से यह जानने में सच्ची दिलचस्पी रखते हैं कि दुनिया की घटनाओं के क्या मायने हैं। जो लोग हमारे संदेश में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाते, उन्हें यह ब्रोशर देने के बजाय एक ट्रैक्ट दिया जा सकता है।
3 आप यह कहकर सामनेवाले का ध्यान खींच सकते हैं:
◼ “आज दुनिया में गंभीर समस्याएँ और दिल दहलानेवाली घटनाएँ आम हो गयी हैं, जिनकी वजह से बहुत-से लोग चिंता में हैं। [इलाके में हुई किसी घटना की मिसाल दीजिए।] क्या आपको मालूम है कि बाइबल में इन बातों की भविष्यवाणी की गयी थी? [जवाब के लिए रुकिए। फिर दी गयी मिसाल के मुताबिक जो वचन ज़्यादा सही लगता हो, उसे पढ़िए, जैसे मत्ती 24:3, 7, 8; लूका 21:7, 10, 11; या 2 तीमुथियुस 3:1-5.] बाइबल बताती है कि हमारे समय के क्या मायने हैं और यह भी कि इंसान का भविष्य कैसा होगा। क्या आप इस बारे में और जानना चाहते हैं? [जवाब के लिए रुकिए। अगर सच्ची दिलचस्पी दिखायी जाती है, तो ब्रोशर पेश कीजिए।] यह ब्रोशर हम बिना किसी दाम के देते हैं। अगर आप दुनिया-भर में हो रहे काम के लिए कुछ छोटा-मोटा दान करना चाहते हैं, तो हमें उसे कबूल करने में खुशी होगी।”
4 या हो सकता है आपको यह पेशकश ज़्यादा असरदार लगे:
◼ “आज जब कई लोग, दिल दहलानेवाली घटनाएँ देखते हैं, या जब उनका सबकुछ लुट जाता है, या फिर उनके किसी अज़ीज़ की मौत हो जाती है, तो वे बिलकुल टूट जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग सोचते हैं कि परमेश्वर इन्हें रोकने के लिए कुछ करता क्यों नहीं? मगर बाइबल हमें यकीन दिलाती है कि परमेश्वर इंसान को सारे दुःख-दर्द से राहत दिलाने के लिए बहुत जल्द कार्यवाही करेगा। गौर कीजिए कि परमेश्वर इंसानों को क्या फायदा पहुँचाएगा। [भजन 37:10, 11 पढ़िए।] क्या आप इसके बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं?” जैसा पहली पेशकश के आखिर में बताया गया है, वैसा ही इस पेशकश के आखिर में कहिए।
5 इस ब्रोशर को लेनेवाले हर किसी का नाम और पता लिखने की कोशिश कीजिए और दोबारा उससे मिलने का इंतज़ाम कीजिए ताकि आप उसकी दिलचस्पी बढ़ा सकें। यह कैसे किया जा सकता है, इसके सुझाव आनेवाली सेवा सभा के भागों में पेश किए जाएँगे। पहली मुलाकात में अगर कोई गहरी दिलचस्पी दिखाता है तो उसी वक्त उसके साथ जागते रहो! ब्रोशर या माँग ब्रोशर जैसे दूसरे साहित्य से बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।
6 जिस सेवा सभा में इस लेख पर चर्चा की जाएगी, उस सभा के बाद नए ब्रोशर की कॉपियाँ उपलब्ध करायी जाएँगी। यह सुझाव दिया जाता है कि प्रचारक और पायनियर, शुरू-शुरू में उतने ही ब्रोशर लें जितने वे अभियान के पहले कुछ दिनों में बाँट सकते हैं। हमारी दुआ है कि यहोवा इस खास काम पर अपनी आशीष दे ताकि इससे उसकी महिमा हो और हर जगह सच्चे दिल के लोगों को फायदा हो।—भज. 90:17.