छुड़ौती बलिदान से आशीष पाने में दूसरों की मदद कीजिए
मसीह की मौत का स्मारक अप्रैल 12 को मनाया जाएगा
1. एक तरीका क्या है जिससे परमेश्वर के लोग छुड़ौती बलिदान के लिए अपनी कदरदानी ज़ाहिर करते हैं?
‘परमेश्वर के उस दान के लिए धन्यवाद हो, जो वर्णन से बाहर है।’ (2 कुरि. 9:15) परमेश्वर ने अपने बेटे, यीशु मसीह के बलिदान के ज़रिए अपने लोगों पर जो उपकार किया है और जो करुणा दिखायी है, उसके लिए हम भी ऐसी ही कदरदानी महसूस करते हैं। हमारी यह कदरदानी खासकर उस वक्त ज़ाहिर होगी जब हम अप्रैल 12 को मसीह की मौत का स्मारक मनाने के लिए इकट्ठे होंगे।
2. स्मारक में यहोवा के सेवकों के साथ और कौन हाज़िर होते हैं, और छुड़ौती के इंतज़ाम से आशीष पाने के लिए उन्हें क्या करने की ज़रूरत है?
2 हर साल स्मारक में, यहोवा के सेवकों के साथ लगभग एक करोड़ दूसरे लोग भी हाज़िर होते हैं। स्मारक में उनका हाज़िर होना दिखाता है कि मसीह के बलिदान के लिए उनके दिल में भी कुछ हद तक कदरदानी है। लेकिन छुड़ौती बलिदान से आशीष पाने के लिए ज़रूरी है कि वे इस इंतज़ाम पर अपना विश्वास दिखाएँ। (यूह. 3:16, 36) ऐसा विश्वास पैदा करने में हम उनकी मदद कैसे कर सकते हैं? इस साल स्मारक मौसम के दौरान, हम उन्हें बाइबल अध्ययन करने और कलीसिया की सभाओं में हाज़िर होने का बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसा करने के कुछ सुझावों पर गौर कीजिए।
3. स्मारक के लिए न्यौता देते वक्त, हम बाइबल अध्ययन कैसे शुरू कर सकते हैं?
3 बाइबल अध्ययन: जब आप दिलचस्पी रखनेवालों को स्मारक के लिए न्यौता देते हैं, तो क्यों न उनके साथ बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन शुरू करने की कोशिश करें? इस किताब के पेज 206-8 दिखाकर उनसे कहिए कि आप उन्हें स्मारक के बारे में कुछ समझाना चाहते हैं। उस भाग का शीर्षक है, “प्रभु का संध्या भोज—वह समारोह जिससे परमेश्वर की महिमा होती है।” एक-दो मुलाकातों के दौरान आप उनके साथ इस भाग पर चर्चा कर सकते हैं, चाहे तो दरवाज़े पर खड़े-खड़े अध्ययन करने का तरीका अपनाकर। चर्चा खत्म होने के बाद विद्यार्थी शायद अध्याय 5 पर चर्चा करने के लिए राज़ी हो, जिसका शीर्षक है, “छुड़ौती—परमेश्वर का सबसे नायाब तोहफा।” इस तरह एक बार जब नियमित बाइबल अध्ययन शुरू हो जाए, तो आप किताब के पहले चार अध्यायों पर चर्चा कर सकते हैं।
4. आनेवाले स्मारक के मौसम में हम किन लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं?
4 यह तरीका आज़माकर हम किन लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं? शायद आपके साथ काम करनेवाले, साथ पढ़नेवाले या पड़ोसी ऐसी चर्चा करने के लिए राज़ी हों। और कलीसिया के भाई कोशिश कर सकते हैं कि वे मसीही बहनों के अविश्वासी पतियों के साथ अध्ययन शुरू करें। अपने उन रिश्तेदारों को भी नज़रअंदाज़ मत कीजिए जो सच्चाई में नहीं हैं। इसके अलावा, हम उन लोगों को स्मारक का न्यौता देने की खास कोशिश करेंगे जो कभी कलीसिया में काफी जोशीले थे, मगर अब ठंडे पड़ गए हैं। (लूका 15:3-7) आइए हम ऐसे सभी लोगों को छुड़ौती के इंतज़ाम से फायदा उठाने में मदद दें।
5. हम बाइबल विद्यार्थियों और दूसरे दिलचस्पी रखनेवालों को सभाओं में हाज़िर होने का बढ़ावा कैसे दे सकते हैं?
5 कलीसिया की सभाएँ: ज़्यादातर बाइबल विद्यार्थियों और दूसरे दिलचस्पी रखनेवालों के लिए स्मारक ही पहली सभा होती है। मगर हम उनको कलीसिया की बाकी सभाओं में भी हाज़िर होने और उनसे फायदा उठाने का बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? इस बारे में अप्रैल 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर ये सुझाव दिए गए थे: “उन्हें अगले जन भाषण का शीर्षक बताइए। उन्हें दिखाइए कि प्रहरीदुर्ग अध्ययन और कलीसिया पुस्तक अध्ययन में किस जानकारी पर चर्चा की जाएगी। परमेश्वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा के बारे में उन्हें समझाइए। जब सेवा स्कूल में आपका कोई भाग हो, तो आप अपने विद्यार्थी के साथ रिहर्सल कर सकते हैं। सभाओं में जो बेहतरीन मुद्दे पेश किए जाते हैं, वे उन्हें बताइए। हमारे साहित्य में दी गयी तसवीरों का इस्तेमाल करके उन्हें यह कल्पना करने में मदद दीजिए कि सभाएँ किस तरह चलायी जाती हैं। पहले अध्ययन से ही उन्हें सभाओं में आने का न्यौता दीजिए।”
6. नेकदिल लोगों को हम किन दो इंतज़ामों से फायदा उठाने में मदद दे सकते हैं, ताकि वे छुड़ौती बलिदान से मिलनेवाली आशीषें पा सकें?
6 अकसर देखा गया है कि जब नेकदिल लोगों के साथ नियमित तौर पर बाइबल अध्ययन किया जाता है और वे बिना नागा सभाओं में हाज़िर होते हैं, तो वे काफी तेज़ी से आध्यात्मिक तरक्की करते हैं। तो आइए हम दूसरों को बढ़ावा दें कि वे इन दोनों आध्यात्मिक इंतज़ामों से फायदा उठाएँ और छुड़ौती बलिदान से मिलनेवाली आशीषें पाएँ, जो परमेश्वर का सबसे नायाब तोहफा है।