प्रश्न बक्स
▪ क्या परमेश्वर की सेवा स्कूल में पेश की जानेवाली जानकारी को पहले से इकट्ठा करके दूसरों में बाँटना सही है?
परिवार के सदस्यों और गिने-चुने करीबी दोस्तों के इस्तेमाल के लिए ऐसा करने में कोई हर्ज़ नहीं। मगर इस तरह जानकारी इकट्ठी करके सभी भाई-बहनों में बाँटना या बेचना गलत है, क्योंकि यह कॉपीराइट नियमों के खिलाफ है।—रोमि. 13:1.
परमेश्वर की सेवा स्कूल के कुछ भागों के लिए सिर्फ विषय दिए जाते हैं; उनके लिए जानकारी कहाँ से लेनी है, यह नहीं बताया जाता। ऐसे में, क्या इन भागों के लिए जानकारी इकट्ठा करना या उनके हवालों की एक सूची बनाना सही होगा, ताकि जिन भाई-बहनों को ये भाग मिलते हैं, वे इसका इस्तेमाल कर सकें? नहीं। इसके अलावा, परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा में दिए सवालों के जवाबों को इकट्ठा करके दूसरों में बाँटना भी सही नहीं होगा, क्योंकि इससे वे अहम मुद्दों को याद नहीं रख पाएँगे। परमेश्वर की सेवा स्कूल के विद्यार्थियों को जवाब ढूँढ़ने के लिए खुद खोजबीन करनी चाहिए। यह उस तालीम का एक अहम पहलू है, जो यहोवा हमें सेवा स्कूल के ज़रिए दे रहा है, ताकि हम “सीखनेवालों की जीभ” का अच्छा इस्तेमाल कर सकें।—यशा. 50:4.