घोषणाएँ
▪ अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जब कोई दिलचस्पी दिखाता है तो क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे? ट्रैक्ट पेश कीजिए और चर्चा कीजिए। अगर घर-मालिक के पास पहले से यह ट्रैक्ट है, तो प्रचारक को उसके साथ बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए। नवंबर: बाइबल असल में क्या सिखाती है? अगर घर-मालिक के पास पहले से यह किताब है, तो प्रचारक उसे 192-पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश कर सकता है जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी है या बदरंग हो गयी है। या वह सन् 1995 से पहले छपी कोई किताब पेश कर सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। अगर घर में बच्चे हैं, तो बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब पेश कीजिए। जनवरी: बाइबल असल में क्या सिखाती है? अगर घर-मालिक के पास पहले से यह किताब है, तो प्रचारक उसे 192-पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश कर सकता है जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी है या बदरंग हो गयी है। या वह सन् 1995 से पहले छपी कोई किताब पेश कर सकता है।
▪ परमेश्वर की सेवा स्कूल का सालाना कार्यक्रम अब हमारी राज-सेवा के इंसर्ट में नहीं दिया जाएगा। इसके बजाय, हर मंडली को सालाना कार्यक्रम भेजा जाएगा जिसकी एक कॉपी राज्य-घर के सूचना बोर्ड पर लगानी चाहिए। दूसरी कॉपी स्कूल निगरान के पास रहेगी ताकि वह भाई-बहनों को स्कूल के भाग पहले से दे सके। प्रचारकों को पहले की तरह, हर महीने हमारी राज-सेवा की निजी कॉपी मिलती रहेगी। और इसमें मंडली का बाइबल अध्ययन, परमेश्वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा के हर हफ्ते का शेड्यूल दिया रहेगा।
▪ 4 जनवरी, 2010 से शुरू होनेवाले हफ्ते से, खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो किताब से मंडली के बाइबल अध्ययन में चर्चा की जाएगी। जिन मंडलियों में इस किताब की ज़रूरत है वे अगली बार साहित्य की माँग करते वक्त इसकी गुज़ारिश कर सकते हैं।
▪ जो यहोवा के साक्षी मंडली में अच्छी मिसाल रखते हैं और जिन्हें बपतिस्मा लिए कम-से-कम एक साल हो चुका है, उन्हें बेथेल सेवा के लिए अर्ज़ी देने को आमंत्रित किया जाता है। इस समय बेथेल में ऐसे स्वयंसेवकों की खास ज़रूरत है जिनमें भारत में बोली जानेवाली किसी भी भाषा में अनुवादक के तौर पर काम करने की काबिलीयत हो। आवेदन पत्र शाखा दफ्तर से या ज़िला अधिवेशन में बेथेल सेवा के लिए रखी जानेवाली सभा से लिए जा सकते हैं।