घोषणाएँ
▪ जुलाई और अगस्त के लिए साहित्य पेशकश: 32 पेजवाला कोई भी ब्रोशर पेश कीजिए, जो मंडली के स्टॉक में उपलब्ध हो। वापसी भेंट में घर-मालिक को बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए या उसकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर उसे परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। सितंबर और अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। वापसी भेंट में घर-मालिक को बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए या उसकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर उसे परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए।
▪ पहली अगस्त को सिंग टू जेहोवा—वोकल रेंडिशन्स, डिस्क 5, jw.org वेब साइट पर रिलीज़ किया जाएगा, जहाँ से उसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह डिस्क पहले अँग्रेज़ी में, फिर कुछ समय बाद दूसरी भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसकी ऑडियो सीडी, मंडली के ज़रिए गुज़ारिश की जा सकती है। वेब साइट से डाउनलोड करने का खर्चा, सीडी तैयार करने और मंडलियों को भेजने से कम है, इसलिए प्रचारकों को बढ़ावा दिया जाता है कि जो इंटरनेट से फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं, वे ऐसा ही करें। वोकल रेंडिशन्स के डिस्क 1-4 वेब साइट पर पहले से रिलीज़ कर दिए गए हैं।
▪ ज़िला अधिवेशन से पहले होनेवाली सभा में कुछ फेरबदल किए जा सकते हैं ताकि अधिवेशन में हाज़िर होने के बारे में कुछ सलाहों और याद रखनेवाली बातों पर चर्चा की जा सके। अधिवेशन के एक-दो महीने बाद मंडली की ज़रूरतें भाग में अधिवेशन के उन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है जिन्हें लागू करने से प्रचारकों को सेवा में फायदा पहुँचा है।