वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 3/13 पेज 11-12
  • शासी निकाय का खत

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शासी निकाय का खत
  • हमारी राज-सेवा—2013
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 3/13 पेज 11-12

शासी निकाय का खत

प्यारे भाइयो और बहनो:

स्वर्ग में रहनेवाला हमारा पिता यहोवा प्यार की सबसे बेहतरीन मिसाल है। इसलिए बाइबल कहती है: “परमेश्‍वर प्यार है।” (1 यूह. 4:8) हालाँकि यहोवा सर्वशक्‍तिमान है लेकिन उसका वचन यह नहीं कहता कि “परमेश्‍वर शक्‍ति है”, बल्कि वह प्यार से शासन करता है। क्या यह बात हमें उसकी ओर नहीं खींचती!

यह कितनी खुशी की बात है कि यहोवा हमसे ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करता कि हम उसकी सेवा करें। वह हम से सख्ती से पेश नहीं आता, बल्कि वह चाहता है कि हम उसकी सेवा इसलिए करें क्योंकि हम दिल से उससे प्यार करते हैं। जब हम ऐसा करते हैं, तब हम दिखाते हैं कि हम यहोवा की हुकूमत के अधीन रहना चाहते हैं क्योंकि हमें यकीन है कि उसका हुकूमत करने का तरीका सही और प्यार-भरा है। इंसान के इतिहास की शुरूआत से ही यह बात सच साबित हुई है।

यहोवा ने आदम और हव्वा को आज्ञा मानने के लिए मजबूर नहीं किया, बल्कि उसने उन्हें चुनाव करने की आज़ादी दी। अगर वे सचमुच यहोवा से प्यार करते और यहोवा ने उनके लिए जो किया उसका एहसान मानते, तो वे शैतान की कोशिशों का डटकर विरोध करते।

आगे चलकर, मूसा ने इसराएल राष्ट्र से अपने आखिरी भाषण में कहा: “सुन, आज मैं ने तुझ को जीवन और मरण, हानि और लाभ दिखाया है।” (व्यव. 30:15) यहोवा ने उन्हें आज़ादी दी थी ताकि वह खुद यह फैसला ले सकें कि वे किस तरह जीना चाहेंगे। उसी तरह, यहोशू ने इसराएलियों से कहा: “यदि यहोवा की सेवा करनी तुम्हें बुरी लगे, तो आज चुन लो कि तुम किस की सेवा करोगे।” इसराएलियों ने जवाब में कहा: ‘यहोवा को त्यागना हम से दूर रहे।’ (यहो. 24:15, 16) हम भी ऐसा ही महसूस करते हैं। हम यहोवा से प्यार करते है इसलिए उसे छोड़ने की हम सोच भी नहीं सकते।

मसीही मंडली में होने के नाते हम आज़ाद मरज़ी का मतलब समझते हैं। हालाँकि प्राचीनों को सलाह और ताड़ना देने का अधिकार दिया गया है लेकिन वे दूसरों की ज़िंदगी और उनके विश्‍वास पर अपना अधिकार नहीं जताते। प्रेषित पौलुस ने लिखा: “यह बात नहीं कि हम तुम्हारे विश्‍वास के मालिक हैं, बल्कि हम तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारे सहकर्मी हैं, क्योंकि तुम अपने ही विश्‍वास की वजह से खड़े हो।”—2 कुरिं. 1:24.

जब हम किसी काम को दबाव में आकर नहीं, बल्कि इसलिए करते हैं कि हम उसे करना चाहते हैं तो हमें उस काम से संतोष मिलता है। यहोवा चाहता है कि हम जो भी अच्छे काम करें प्यार की वजह से करें। इस बात की अहमियत हमें परमेश्‍वर की प्रेरणा से लिखे पौलुस के इन शब्दों से पता चलती है: “मैं अपनी सारी संपत्ति दूसरों को खिलाने के लिए दे दूँ और अपना शरीर बलिदान के लिए दे दूँ कि मैं घमंड कर सकूँ, लेकिन मुझ में प्यार न हो, तो इन सबका मुझे कोई फायदा नहीं होगा।”—1 कुरिं. 13:3.

ज़रा सोचिए, यहोवा को उस वक्‍त कितनी खुशी होती होगी जब वह हमारे लाखों भाई-बहनों को दिल से सेवा करते देखता होगा!

बदले में यहोवा भी अपने सभी सेवकों से बहुत प्यार करता है, जिसमें बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। आप दिखाते हैं कि आपको यहोवा से प्यार है, न कि दुनिया की ऐशो-आराम की चीज़ों से। इस बात का यकीन रखिए कि हम भी आपसे बहुत प्यार करते हैं।—लूका 12:42, 43.

यहोवा के प्यार की खातिर, आप भाई-बहनों और बच्चों ने पिछले साल 1,74,86,97,447 घंटे खुशखबरी का ऐलान करने में बिताए। प्यार की ही वजह से दुनिया-भर में 77,82,346 लोगों ने प्रचार सेवा में हिस्सा लिया। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि 2,68,777 नए लोगों ने, जिनमें कई किशोर भी शामिल हैं, बपतिस्मा लेकर अपना समर्पण ज़ाहिर किया। इसका मतलब हर हफ्ते 5,168 लोगों ने बपतिस्मा लिया। इससे हमारा दिल क्या ही खुशी से भर जाता है!

आखिरी दिनों में परमेश्‍वर के लोगों को कई दुख-तकलीफों, चुनौतियों, बीमारियों, ज़ुल्म और बुढ़ापे में आनेवाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हमने ठान लिया है कि हम न ‘पीछे हटेंगे’ और न ‘हार मानेंगे’। हमारी दुआएँ और प्यार आपके साथ है।—इब्रा. 10:39; 2 कुरिं. 4:16.

आपके भाई,

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें