भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—योना
1. योना ने कौन-से बेहतरीन गुण दिखाए?
1 भविष्यवक्ता योना का नाम सुनते ही आपके मन में क्या खयाल आता है? कुछ सोचते हैं कि वह डरपोक या पत्थर दिल था। मगर, उसने कुछ बेहतरीन गुण भी दिखाए जैसे नम्रता, निडरता और त्याग की भावना। हम उसके अच्छे गुणों को “एक नमूना मानकर” कैसे चल सकते हैं?—याकू. 5:10.
2. योना की तरह हम नम्रता का गुण कैसे दिखा सकते हैं?
2 नम्रता: जब योना को प्रचार के लिए नीनवे भेजा गया, तो वह प्रचार क्षेत्र जाने के बजाय दूसरी दिशा की ओर भाग गया। योना का इस तरह भाग जाना वाजिब था क्योंकि उस समय अश्शूरी, हिंसा और खून-खराबे जैसे कामों के लिए मशहूर थे। और नीनवे शहर “हत्यारी नगरी” के नाम से जाना जाता था। (नहू. 3:1-3) लेकिन जब यहोवा ने योना को अनुशासन दिया, तो उसने दूसरी बार उसी ज़िम्मेदारी को अपनाकर नम्रता का गुण दिखाया। (नीति. 24:32; योना 3:1-3) हालाँकि शुरूआत में योना अपनी ज़िम्मेदारी से भाग गया था, लेकिन बाद में वह पछताया और उसने यहोवा की मरज़ी पूरी की। (मत्ती 21:28-31) आइए, हम योना की तरह ठान लें कि भले ही हमें अनुशासन मिला हो या हमारा प्रचार इलाका चुनौतियों से क्यों न भरा हो, हम खुशखबरी का प्रचार करना नहीं छोड़ेंगे।
3. आपको प्रचार के किन पहलुओं में निडरता और त्याग की भावना दिखाने की ज़रूरत पड़ती है?
3 निडरता और त्याग की भावना: जब योना को एहसास हो गया कि उसके गलत फैसले से दूसरे नाविकों की ज़िंदगी खतरे में पड़ गयी, तो उनकी खातिर वह अपनी ज़िंदगी कुरबान करने से पीछे नहीं हटा। (योना 1:3, 4, 12) कुछ समय बाद, योना नीनवे शहर गया और वहाँ शहर के बीचों-बीच जाकर उसने यहोवा का न्याय दंड सुनाया। इससे हमें पता चलता है कि यहोवा का यह भविष्यवक्ता डरपोक नहीं बल्कि निडर था। (योना 3:3, 4) हमारे बारे में क्या? आज हमें भी परमेश्वर की मदद की ज़रूरत है, ताकि हम विरोध के बावजूद निडरता से गवाही दे सकें। (प्रेषि. 4:29, 31) त्याग की भावना हमें खुशी-खुशी प्रचार में अपना समय और साधन लगाने में मदद करती है।—प्रेषि. 20:24.
4. क्यों आपको समय निकालकर यहोवा के भविष्यवक्ताओं के रखे नमूनों पर मनन करना चाहिए?
4 हर बार जब आप यहोवा के किसी भविष्यवक्ता के बारे में कोई ब्यौरा पढ़ते हैं; तो समय निकालकर उस बारे में मनन कीजिए, जिससे आपको फायदा होगा। मनन करते वक्त खुद से पूछिए: ऐसे हालात में, मैं किस तरह पेशआता? मैं उसके बेहतरीन गुणों को अपनी ज़िंदगी में कैसे दिखा सकता हूँ? (इब्रा. 6:11, 12) आनेवाले दिनों में हमारी राज-सेवा में कुछ ऐसे लेख आएँगे, जो यहोवा के दूसरे वफादार भविष्यवक्ताओं और उनके गुणों पर हमारा ध्यान दिलाएँगे।