घोषणाएँ
▪ सितंबर और अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: इनमें से कोई एक ट्रैक्ट पेश कीजिए, एक खुशहाल नई दुनिया में रहना, क्या दुख-तकलीफों का कभी अंत होगा?, क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे?, जहन्नुम—क्या यह ख़ुदाई इंसाफ का हिस्सा है?, फ़िरदौस की राह की तलाश कैसे की जाए, बहुत जल्द सारे दुःख दूर होनेवाले हैं!, यहोवा—वह कौन है?, यहोवा के साक्षी कौन लोग हैं? सबसे बड़ा नाम अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो उसे प्रदर्शन करके दिखाइए कि बाइबल अध्ययन कैसे किया जाता है। इसके लिए आप बाइबल सिखाती है किताब या परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए इन दोनों ब्रोशरों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है। नवंबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश कीजिए। वापसी भेंट में बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए या घर-मालिक की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर उसे परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए।
▪ 2014 के स्मारक मौसम में दिया जानेवाला जन-भाषण 21 अप्रैल के हफ्ते में दिया जाएगा। भाषण के विषय की घोषणा बाद में की जाएगी। जिन मंडलियों में सर्किट निगरान का दौरा है या फिर सम्मेलन है उन मंडलियों में खास जन-भाषण अगले हफ्ते दिया जाएगा। 21 अप्रैल से पहले किसी भी मंडली में खास जन-भाषण नहीं दिया जाना चाहिए।
▪ आप ऑनलाइन भी शाखा दफ्तर को दान भेज सकते हैं, इसके लिए www.jwindiagift.org का इस्तेमाल कीजिए। कृपया दान भेजने से पहले वेब साइट में दान पेज पर दी जानकारी देखिए।