घोषणाएँ
▪ दिसंबर के लिए साहित्य पेशकश: राज समाचार न. 38, अगर राज समाचार आपकी मंडली के सारे इलाके में बँट चुका है या फिर इसकी कॉपियाँ खत्म हो चुकी हैं, तो आप परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए दोनों ब्रोशरों में से किसी एक का इस्तेमाल करके बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। जनवरी और फरवरी: परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! या इनमें से कोई एक 32 पेज का ब्रोशर पेश कीजिए: क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, खुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फिरदौस की राह, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?, जीवन की शुरूआत—पाँच सवाल—जवाब पाना ज़रूरी, परमेश्वर का पैगाम—आपके नाम, संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है, सब लोगों के लिए एक किताब और सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग। वापसी भेंट में बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए या घर-मालिक की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर उसे परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। मार्च और अप्रैल: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश कीजिए। वापसी भेंट में बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए या घर-मालिक की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर उसे परमेश्वर की सुनिए या परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर पेश कीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए।
▪ सन् 2015 में स्मारक शुक्रवार, 3 अप्रैल को मनाया जाएगा।