पेशकश के नमूने
सजग होइए! अप्रैल से जून
“हम छोटी-सी मुलाकात करके एक आम परेशानी के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आज हमारे पास काम ज़्यादा है और समय कम। आपको क्या लगता है कि हमारा शेड्यूल क्यों इतना व्यस्त है, क्या इसलिए कि हमारे पास बहुत-सा काम है या फिर हम अपना काफी समय यूँ ही बरबाद कर देते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको परमेश्वर के वचन पर आधारित कुछ कारगर सलाह दिखा सकता हूँ, जो हमें समय का अच्छा इस्तेमाल करने में मदद करती है? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो फिलिप्पियों 1:10क पढ़िए।] यह पत्रिका ऐसे चार तरीकों के बारे में बताती है, जिनसे कई लोगों को अपने कीमती समय का सही खर्च करने में मदद मिली है।”