वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/14 पेज 7-8
  • शासी निकाय की तरफ से एक खत

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शासी निकाय की तरफ से एक खत
  • हमारी राज-सेवा—2014
हमारी राज-सेवा—2014
km 4/14 पेज 7-8

शासी निकाय की तरफ से एक खत

प्यारे भाइयो और बहनो:

इस खास साल की शुरूआत में यह खत लिखते हुए हमें क्या ही खुशी हो रही है! सन्‌ 2014 के खत्म होते-होते हमारे राजा यीशु मसीह को अपने दुश्‍मनों के बीच राज करते हुए पूरे 100 साल बीत जाएँगे।—भज. 110:1, 2.

इस सेवा साल कि शुरूआत में वॉच टावर बाइबल एंड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया की रखी गयी सालाना सभा में, नयी दुनिया अनुवाद बाइबल समिति ने अँग्रेज़ी में बाइबल को रिवाइज़्ड यानी कुछ फेरबदल करके एक नया संस्करण निकाला। यह एक ऐसा बेहतरीन अनुवाद है, जो हम सभी को मिला है। साठ से भी ज़्यादा साल पहले, यहोवा ने पवित्र शक्‍ति से भरे अपने बेटों का इस्तेमाल करके न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल हमें दी थी। (रोमि. 8:15, 16) यही बात इस अनुवाद को बहुत ही खास बनाती है, क्या आपको ऐसा नहीं लगता?

कई सालों से शासी निकाय की लेखन समिति ने बाइबल के अनुवाद को अहमियत दी है। आज पूरी न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन या उसका एक हिस्सा 121 भाषाओं में उपलब्ध है। हम आपको बढ़ावा देते हैं कि आप इस बाइबल के लिए यहोवा को एहसानमंदी ज़ाहिर करें। मगर कैसे? रोज़ाना उसे पढ़कर और मनन करके। इस तरह आप उसके लेखक परमेश्‍वर यहोवा के करीब आ पाएँगे।—याकू. 4:8.

अपने मसीही भाई-बहनों की तकलीफों के बारे में जानकर हमारा दिल-भर आता है। कभी-कभी अपने कुछ भाई-बहनों के लिए अपनी खुशी बरकरार रखना मुश्‍किल हो जाता है क्योंकि इन्हें बीमारी से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एशिया में रहनेवाले एक परिवार की मिसाल पर गौर कीजिए। जब माँ को पूरी तरह लकवा मार गया, तब पूरे परिवार की ज़िंदगी बिखर गयी। हैरानी की बात थी की डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। यह कितने दुख की बात है! अब पति चौबीसों घंटे अपनी पत्नी की देखभाल में लगा रहता है। उनका बेटा और दो बेटियाँ मसीही होने की अच्छी मिसाल रख रहे हैं और अपने माता-पिता को पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस परिवार की तरह आप सभी ने आज़माइशों के वक्‍त अपना धीरज बनाए रखा, इससे जो खुशी मिलती है उसका आप सबको एहसास है। (याकू. 1:2-4) यहोवा अभिषिक्‍त लोगों और दूसरी भेड़ों को यकीन दिलाना चाहता है कि मुश्‍किल हालात में धीरज धरने से हमें खुशी मिलेगी क्योंकि हमें हमेशा की ज़िंदगी के तोहफे से नवाज़ा जाएगा!—याकू. 1:12.

पिछले साल स्मारक में हाज़िर होनेवालों की गिनती 1,92,41,252 थी। यह क्या ही खुशी की बात है कि इन्होंने साल की सबसे ज़रूरी सभा में हाज़िर होकर, परमेश्‍वर के लोगों के साथ यहोवा और यीशु के लिए अपना आदर ज़ाहिर किया। स्मारक के मौसम में दूर-दूर तक यहोवा की स्तुति सुनायी दी, जब लाखों ने मार्च और अप्रैल महीने में सहयोगी पायनियर सेवा की। इससे हमारा कितना हौसला बढ़ता है! भले ही सर्किट निगरान का दौरा मार्च या अप्रैल महीने में न रहा हो, फिर भी यह क्या ही खुशी की बात है कि जिन भाइयों ने दौरे के समय सहयोगी पायनियर सेवा की थी, उन्हें पूरी पायनियर सभा में बैठने का मौका मिला। आध्यात्मिक तौर से प्रौढ़ भाई-बहन इस बात को अच्छी तरह समझते हैं की प्रचार और मंडली के कामों में ज़ोर-शोर से हिस्सा लेना क्यों ज़रूरी है। व्यस्त रहने से हमें डटे रहने और अटल बने रहने में मदद मिलेगी। हम शैतान की उन चालों का सामना कर पाएँगे जो वह हमारे विश्‍वास को कमज़ोर करने और उससे दूर ले जाने के लिए चलता है।—1 कुरिं. 15:58.

यह देखकर हमारा कितना हौसला बढ़ता है कि पिछले सेवा साल के दौरान 2,77,344 लोगों ने समर्पण करके बपतिस्मा लिया और आज वह दुनिया-भर के भाइयों के साथ जीवन की राह में चल रहे हैं! (मत्ती 7:13, 14) इन नए लोगों को हमारी मदद की ज़रूरत है ताकि वे “विश्‍वास में मज़बूती” पाते रहें। (कुलु. 2:7) अंत तक धीरज धरने में लगातार एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहिए। (मत्ती 24:13) “अपनी बातों से तसल्ली दो, कमज़ोरों को सहारा दो, और सबके साथ [सब्र] से पेश आओ।” (1 थिस्स. 5:14) आइए हम सब “लगातार प्रार्थना” करते रहें कि “तेरा राज आए।”—1 थिस्स. 5:17; मत्ती 6:10.

यकीन रखिए कि हम यहोवा से प्यार करनेवाले, आप सभी से बेहद प्यार करते हैं!

आपके भाई,

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें