पेशकश के नमूने
सजग होइए! अक्टूबर से दिसंबर
“आज नहीं तो कल, हम सभी को किसी-न-किसी मुसीबत से जूझना पड़ता है। जैसे, कुदरती आफतें, कोई जानलेवा बीमारी या किसी अज़ीज़ की मौत। आपको क्या लगता है, ऐसे में सही नज़रिया बनाए रखना कितना ज़रूरी है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से एक ऐसी बात दिखा सकता हूँ, जिससे मुसीबतों का सामना करने में बहुत-से लोगों को मदद मिली है? [अगर घर-मालिक जानने में दिलचस्पी दिखाता है, तो रोमियों 15:4 पढ़िए।] यह पत्रिका समझाती है कि जब हम पर कोई मुसीबत आती है, तो उसका सामना करने में बाइबल कैसे हमारी मदद कर सकती है।”